फेवरेट ब्लैक ड्रेस का रंग रहेगा पक्का, अगर धोते वक्त रखेंगे इन 4 बातों का ख्याल, एक्सपर्ट ने बताया तरीका
काले कपड़ों को धूप में सुखाने की बजाय कमरे में सुखाएं.धोते वक्त वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ विनेगर जरूर डालें.
Best Way To Wash Black Clothes Without Fading: ब्लैक ड्रेस कई लोगों का फेवरेट स्टाइल स्टेटस होता है. ब्लैक ड्रेस, ब्लैक शर्ट या ब्लैक कलर के हर तरह के ड्रेस, आपकी पर्सनैलिटी को बोल्ड और स्ट्रॉन्ग लुक देने का भी काम करते हैं. यही नहीं, ब्लैक ड्रेस आपके लुक को स्लिम बनाने का भी काम करता है. इन कई गुणों की वजह से कई लोगों को ब्लैक ड्रेस पहनना काफी पसंद होता है. अगर आपके वार्डरोब में भी ब्लैक ड्रेस काफी हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप ब्लैक ड्रेस का रंग लंबे समय तक पक्का किस तरह रख सकते हैं और इन्हें धोते वक्त किन जरूरी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि काले कपड़ों के रंग को बचाए रखने के लिए इन्हें किस तरह धोना चाहिए.
काले कपड़ों को धोते वक्त इन बातों का रखें ख्याल (How To Wash Black Clothes Without Fading)
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 08:01 IST