फॉर्म में लौटने के लिए कोहली का बड़ा फैसला, इस दिग्गज का लिया साथ; कमियां होंगी दूर?
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में तो उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई और वह पांच मैचों में सिर्फ 190 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से अनुबंधित प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया। अब कोहली दिल्ली की तरफ से 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेंगे। अब रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद वापसी करने से पहले उन्होंने पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर को मदद के लिए बुलाया तो किसी को हैरानी नहीं हुई।
संजर बांगर के साथ की प्रैक्टिस
विराट कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण ही रणजी ट्रॉफी के पिछे दौर में नहीं खेल पाए थे। इस बीच हालांकि उन्होंने संजय बांगर के साथ खास प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। इस प्रैक्टिस सेशन में बांगर को कोहली को 16 गज की दूरी से थ्रो डाउन करते हुए दिखाया गया। उन्होंने कोहली को लगातार उठती हुई गेंद पर अभ्यास कराया। कोहली बैकफुट पर अपने खेल में सुधार करना चाहते थे।
बांगर के बैटिंग कोच रहते किया था अच्छा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने ज्यादातर मौकों पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों पर अपना विकेट गंवाया। अब तकनीकी पहलुओं पर काम करने के लिए संजय बांगर की मदद ली है। जो पांच अहम सालों तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। बांगर कोहली के खेल की अच्छी समझ रखते हैं। कोहली ने अपने 81 इंटरनेशनल शतकों में से अधिकतर शतक 2014 से 2019 के बीच लगाए जब बांगर नेशनल टीम का हिस्सा थे। उनका का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोहली ने पिछले पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में केवल दो शतक लगाए हैं। बांगर का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2019 के बाद समाप्त हो गया था और उनकी जगह विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था।
संजर बांगर की थी तारीफ
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि वनडे विश्व कप 2019 के बाद जब सहायक स्टाफ के लिए कोहली की राय मांगी गई थी तो उन्होंने संजय बांगर की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी तकनीकी सलाह से इन सालों में उन्हें काफी फायदा हुआ। बांगर नेशनल टीम में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से जुड़ गए थे जहां कोहली की बात को काफी तवज्जो मिलती है। इससे साफ हो जाता है कि कोहली का उन पर कितना भरोसा है। बांगर भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच भी खेल चुके हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
RCB के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को ही छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना लगभग तय! सामने आया बड़ा अपडेट