फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का मशहूर सिंगर-एक्टर, कभी आशा भोसले ने कहा था कि थप्पड़ पड़ना चाहिए
![फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का मशहूर सिंगर-एक्टर, कभी आशा भोसले ने कहा था कि थप्पड़ पड़ना चाहिए फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का मशहूर सिंगर-एक्टर, कभी आशा भोसले ने कहा था कि थप्पड़ पड़ना चाहिए](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/6t27emvg_himesh-reshammiya-badass-ravi-kumar_625x300_06_February_25.jpg?resize=773%2C435&ssl=1)
फोटो में नजर आ रहे इस लड़के पर गुस्सा हो गई थीं आशा भोसले
नई दिल्ली:
Himesh Reshammiya Childhood Photo: फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर है. यह अपनी खास तरह की गायिकी के लिए पहचाना जाता है और यही गायकी इसको दुनिया भर में पहचान भी दिलाती है. यही नहीं, ये वो बच्चा है जो एक समय सलमान खान का खास रह चुका है और बॉलीवुड में भाईजान से लेकर अक्षय कुमार तक के लिए सुपरहिट गाने दे चुका है. अगर आपने इस बच्चे को नहीं पहचाना है तो हम बता देते हैं कि यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया हैं. हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसमें उनकी डायलॉगबाजी खूब मशहूर हो रही है.
लेकिन आप जानते हैं कि हिमेश रेशमिया ने कुछ समय पहले ऐसा कुछ कह दिया था कि गायिका आशा भोसले उनसे नाराज हो गई थीं. हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक डायरेक्टर औऱ महबूबा-महबूबा और यम्मा यम्मा जैसे गीतों को आवाज देने वाले आरडी बर्मन के बारे में कहा था कि हाई पिच गाने से नेजल वॉयस का टच आ जाता है और ऐसा फेमस कंपोजर सिंगर आर डी बर्मन के साथ भी होता था. हिमेश रेशमिया ने यह बात उस समय कही थी जब उनके बारे में कहा गया कि वे नाक से गाते हैं. हिमेश रेशमिया की यह टिप्पणी आशा भोसले को बिलुकल भी पसंद नहीं आई थी.
आशा भोसले ने कहा था, अगर कोई कहता है कि बर्मन साहब ने नाक से गाना गाया, तो उसे थप्पड़ पड़ा चाहिए. हालांकि आशा भोसलने की इस नाराजगी के बाद हिमेश रेशमिया को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए माफी भी मांगी. हालांकि आशा भोसले इस बात को भुलाकर हिमेश रेशमिया के साथ एक म्यूजिक शो में बतौर जज आईं.