फ्री का राशन लेने के बाद भी वोट…’ बरेली में होमगार्ड के जवानों ने चौकीदार पीटा, चलने लगे लात- घूसे – Home Guard soldiers beat up watchman right in front of sdm office in bareilly video viral


बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां होमगार्ड के 2 जवानों ने एक चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद वोट डालने को लेकर हुआ है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, बरेली में फ्री का राशन लेने के बावजूद चौकीदार द्वारा वोट के लिए बहस होने पर 2 होमगार्ड के जवानों ने चौकीदार को गिरा-गिरा कर पीटा. एसडीएम कार्यालय परिसर में दोनों होमगार्डों ने लात घुसों और राइफल की बटों से पिटाई की दी. अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

चौकीदार वीरेंद्र की तहरीर पर दोनों होमगार्ड राम पाल और वीर बहादुर के खिलाफ SCST Act और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला नाबागंज एसडीएम कार्यालय परिसर का है. वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों होमगार्ड्स के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

होमगार्ड के जवानों ने की मारपीट
पूरा मामला नवाबगंज का है. जाटव थाने में वीरेंद्र चौकीदार हैं. वो किसी काम से तहसील कार्यालय गए थे. इसी दौरान एसडीएम कार्यालय के सामने ड्यूटी पर तैनात 2 होमगार्ड आपस में चुनाव को लेकर कुछ बातचीत कर रहे थे. अचानक वोट की बात को लेकर जमकर विवाद होने लगा. इतने में गुस्साए होमगार्ड चौकीदार को लात-घूंसों से जमकर मारने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरे विवाद का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 17:44 IST



Source link

x