फ्लॉलेस स्किन के लिए ऐसे लगाएं फाउंडेशन, दिखेगा एकदम नेचुरल, जानें ये स्पेशल फॉर्मूला
How To Use Foundation: एक फ्लॉलेस मेकअप करना हर किसी के बस की बात नहीं है. नैचुरल मेकअप करने के लिए फाउंडेशन कैसे लगाना है ये जानना जरूरी है. हालांकि फाउंडेशन से पहले के भी कुछ प्रोसेस हैं जो फॉलो किए जाने चाहिए. अधिकतर लोगों को नहीं पता है कि फाउंडेशन को कैसे यूज करना है. आइए जानते हैं कि आप किसी भी फाउंडेशन को किस तरह से अप्लाई करते हैं…
फाउंडेशन के इस्तेमाल के बिना मेकअप अधूरा है. मेकअप में सबसे बेसिक चीज होती है फाउंडेशन. इसके लिए फाउंडेशन को सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी है. फाउंडेशन के सही इस्तेमाल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अक्सर अगर आप ज्यादा फाउंडेशन लगाती हैं तो चेहरा बहुत खराब दिखता है और अगर आप कम फाउंडेशन लगाती हैं तो मेकअप ठीक से नहीं हो पाता है. यूं तो कई लोगों के चेहरे पर काले दाग होते हैं. इन काले धब्बों को छुपाने के लिए लोग फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता और चेहरा गंदा दिखने लगता है.
जानिए फाउंडेशन में क्या मिलाना चाहिए?
अगर आप आम दिनों में फाउंडेशन लगाती हैं तो कंसीलर जरूर लगाना चाहिए. अगर आप इसमें कंसीलर मिलाकर लगाती हैं तो आप फाउंडेशन की टोनिंग को बेहतर बना सकती हैं. टोनिंग का मतलब है कि यह आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक लाता है जिससे आपका चेहरा दमकने लगता है. यह एक प्राकृतिक और सर्वोत्तम तरीका है. अगर आपकी त्वचा रूखी है तो प्राइमर और कंसीलर के अलावा फाउंडेशन में मॉइस्चराइजर मिलाकर भी लगा सकती हैं. इससे आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी और त्वचा मेकअप से होने वाले नुकसान से भी बचेगी.
दाग-धब्बे वाले चेहरे पर लगाएं ऐसे फाउंडेशन
चेहरे पर ज्यादा दाग-धब्बे हैं तो सबसे पहले चेहरे को साफ कर लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें. इसके बाद प्राइमर लगाएं. थोड़ी देर प्राइमर को लगा रहने दें और फिर उसके ऊपर फाउंडेशन लगाएं. अगर आप इन तीन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं और सिर्फ फाउंडेशन लगाना चाहती हैं तो फाउंडेशन लें, इसमें थोड़ा सा मॉइश्चराइजर मिलाएं और इसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.)
.
Tags: Beauty Tips, Beauty treatments, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 13:21 IST