बंगाल : राजभवन में जनता की शिकायतों के समाधान के लिए 'शांति कक्ष' की शुरुआत
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित कैनिंग शहर का दौरा करने के कुछ घंटे बाद शनिवार रात राजभवन में जनता की शिकायतों का समाधान करने के लिए एक सहायता कक्ष की शुरुआत की. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. सहायता कक्ष को ‘शांति कक्ष’ के रूप में वर्णित करते हुए एक बयान में कहा गया कि इसे ‘चुनाव से पहले बंगाल में आपराधिक धमकी मिलने के बाद लोगों से प्राप्त कई अभ्यावेदनों को ध्यान में रखते हुए खोला गया है.’
पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. बयान के मुताबिक, सहायता कक्ष उचित कार्रवाई के लिए लोगों के मुद्दों को सरकार और राज्य चुनाव आयुक्त के पास भेजेगा. इसमें कहा गया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में राज्यपाल के लगातार दौरा करने के क्रम में और पंचायत चुनाव से पहले आपराधिक धमकी मिलने के बाद लोगों से प्राप्त कई अभ्यावेदनों के मद्देनजर, शिकायतों के समाधान के लिए राजभवन में एक सहायता कक्ष खोला गया है.
ये भी पढ़ें : आदिपुरुष फिल्म की बदले हुए डॉयलॉग्स के साथ सिनेमा हॉल में होगी स्क्रीनिंग, फजीहत होने पर लिया गया फैसला
ये भी पढ़ें : कच्छ के लोग जल्द ही ‘बिपरजॉय’ की तबाही से उबर जाएंगे : प्रधानमंत्री मोदी