बचपन में अपने बढ़ते कद से नफरत करती थी लड़की, अब लंबाई का उठाने लगी फायदा, हाइट के दम पर बन गई करोड़पति!
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो लंबी हाइट चाहते हैं क्योंकि उनका कद बाकी लोगों से कम है. पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ताड़ के पेड़ की तरह लंबे हैं और वो छोटा कद पाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लंबाई की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इंग्लैंड की एक लड़की भी बचपन में अपने बढ़ते कद से नफरत करती थी. पर अब जब वो 36 साल की हो चुकी है, उसे अपनी हाइट पसंद है, क्योंकि वो लंबाई के दम पर करोड़पति बन गई है.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार डोना रिच (Donna Rich) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिनका कद 6 फीट 1 इंच है. वो उन मर्दों के लिए वीडियोज बनाती हैं, जिन्हें लंबी कद की लड़कियां ज्यादा पसंद हैं. शुरू-शुरू में तो डोना अपने कद को दिखाकर पैसे कमाती थीं, पर अब वो कद के सहारे बोल्ड कंटेंट भी बनाने लगी हैं, जिसके जरिए वो कमाई करती हैं. डोना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पॉडकास्ट वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि दुनिया में ऐसे बहुत से मर्द हैं, जिनकी हाइट कम है और उन्हें बड़ी हाइट की लड़कियां पसंद हैं. ये उनकी फैंटसी होती है. ऐसे लोग उन्हें अलग-अलग प्रकार के वीडियोज बनाने के लिए अच्छे खासे पैसे देते हैं.