बच्‍चे को दूध पिलाने नर्स ने बुलाया, अंदर… झांसी मेडिकल कॉलेज में 20 नवजात को बचाने वाले का अपना दर्द बेहद खौफनाक


Jhansi Maharani Laxmibai Medical College NICU Fire: यूपी के झांसी स्थित जिस अस्‍पताल के शिशु वार्ड (NICU) में 10 बच्‍चों की मौत हुई, वहां हादसा इससे कई गुना बड़ा भी हो सकता था. वहां मौजूद कृपराम 20 परिवारों के लिए मसीहा बनकर पहुंचे. उन्‍होंने खिड़की तोड़कर अंदर फंसे 20 नवजात बच्‍चों को अपने हाथों से उठाकर बाहर निकाला. कम से कम 40 बच्‍चों को NICU से रेस्‍क्‍यू किया गया. उन्‍होंने अस्‍पताल में आग लगने के बाद बढ़-चढ़कर अंदर फेंस बच्‍चों को बाहर निकालने के अभियान को चलाया. हालांकि उन्‍हें अबतक ये नहीं पता कि उसका खुद का बच्‍चा और बच्‍चे की मां कहां पर मौजूद है. कृपराम बताते हैं कि अस्‍पताल प्रशासन से वो बार-बार संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 06:58 IST



Source link

x