बच्चों से लेकर बड़ों तक, यहां सबके लिए है कुछ न कुछ, इस वजह से ये पार्क बन गया है शहर की जान
मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण तमाम ऐसे काम कर रहा है जिससे जनता को सहूलियत मिल सके और जनता इसका लाभ उठा सके. इसी क्रम में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने एक हर्बल पार्क तैयार किया था, जो अब पर्यटन स्थल बन चुका है. दूर-दराज से यहां लोग घूमने के लिए आते हैं. इसके साथ ही धीरे-धीरे अब इस पार्क में कई खेल की चीजों को भी विकसित किया जा रहा है. यह आधुनिक पार्क न केवल प्रकृति का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है. बल्कि मनोरंजन और रोमांच के कई साधनों से भी सुसज्जित है.
पार्क में पहाड़ों की तरह झूलते हुए हवा में साइकिल चलाने का रोमांचक अनुभव लोगों को खासा पसंद आ रहा है. रस्सी से झूलने की गतिविधि भी साहसिक खेल प्रेमियों को आकर्षित कर रही है. बच्चों के लिए पार्क में विशेष रूप से छुक-छुक करती रेलगाड़ी, सर्कस, झूले और मिक्की माउस जैसी गतिविधियां उपलब्ध हैं. इसके अलावा, स्केटिंग के शौकीनों के लिए भी यहां बेहतरीन व्यवस्था है.
खाने-पीने के स्टॉल की भीसुविधा
पार्क में आने वाले परिवारों के लिए खाने-पीने के स्टॉल भी लगे हुए हैं. जहां वे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. फिटनेस प्रेमियों के लिए ओपन जिम एक बड़ा आकर्षण है. यहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है, जिससे यह एक संपूर्ण मनोरंजन स्थल बन गया है. पार्क में इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है. क्योंकि लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आकर समय बिता रहे हैं.
प्रकृति से जुड़ने का मौका
मुरादाबाद का यह इको हर्बल पार्क न केवल शहर के लोगों को प्रकृति से जुड़ने का मौका दे रहा है. बल्कि उन्हें मनोरंजन और स्वास्थ्य के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प भी प्रदान कर रहा है. घूमने आए मुनाजिर ने बताया कि इको हर्बल पार्क मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन है. यहां पर आकर आप अच्छे से मनोरंजन कर सकते हैं. अपने मन को खुश कर सकते हैं. यहां की सुविधा भी बहुत अच्छी है. पर्यटन के हिसाब से यह पार्क बहुत अच्छा है.
Tags: Local18, Moradabad News, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 15:10 IST