बड़ी चालाकी से NEET परीक्षा देने पहुंचा युवक, फिर जो हुआ, नहीं थी उम्मीद, दौड़ती आई पुलिस टीम


देहरादून. एमबीबीएस का छात्र गर्लफ्रेंड के खर्च पूरे करने के लिए मुन्ना भाई बन गया. रविवार को आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया. आरोपी राजस्थान से देहरादून किसी और के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था. बायोमेट्रिक मिलान ना होने पर पकड़ में आ गया. नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को गुरू राम राय पब्लिक स्कूल राजारोड देहरादून पर एमबीबीएस(नीट) की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिती ली. एक परीक्षार्थी के बायोमैट्रिक से मिलान ना होने पर जांच की गई. पता चला कि आरोपी युवक किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित हो रहा था. अरूण सक्सेना परीक्षा नियंत्रक एसजीआरआर स्कूल राजा रोड की शिकायत पर देव प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम गिरधर घोरा, पोस्ट चितलनाना, जिला संचोर, राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि वह वर्तमान में राजकीय मेडीकल कॉलेज पाली में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है. वर्ष 2022 में उसने नीट की परीक्षा पास की थी. सितम्बर 2022 में उत्तराखण्ड में ऋषिकेश, हरिद्वारऔर केदारनाथ घूमने के दौरान उसकी मुलाकात रूद्रपुर निवासी मयंक गौतम से हुई. मयंक गौतम ने बताया था कि वह नीट की परीक्षा पास करना चाहता है. पढाई में कमजोर होने के कारण असफल रहा. सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मयंक गौतम के सम्पर्क में रहा. मयंक गौतम ने नीट की परीक्षा पास करने और उसके एवज में दो लाख देने का प्रलोभन दिया. आरोपी देव प्रकाश ने बताया कि उसकी एक युवती से दोस्ती थी. पढ़ाई के खर्चो के साथ-साथ उसके खर्चे वहन करने में उसे काफी कठिनाई हो रही थी, इसलिए प्रलोभन में ऑफर को स्वीकार कर लिया.

योजना के अनुसार आरोपी ने अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को फेसबुक के माध्यम से मयंक गौतम को भेजा, जिसे मयंक गौतम ने परीक्षा फॉर्म में लगाया. पांच मई को परीक्षा केन्द्र पहुंचा पर बायोमैट्रिक मशीन से फिंगर प्रिंट का मयंक गौतम के आधार कार्ड से मिलान न होने पर पकड़ में आ गया.

Tags: Dehradun news, Neet exam, Uttarakhand news



Source link

x