बड़े-बड़े मेंस क्रिकेटर भी हो जाएंगे फेल, इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी ने एक हाथ से लपका शानदार कैच, देखें VIDEO
[ad_1]
हाइलाइट्स
इंग्लैड की महिला क्रिकेटर ने पकड़ा शानदार कैच
फील्डिंग के सामने बड़े बड़े मेंस खिलाड़ी भी हुए फेल
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां वह 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और इंग्लैंड को गेंदबाजी करने को न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान 13वें ओवर में जो देखने को मिला वो बेहद शानदार था. दरअसल, इंग्लैंड की एक महिला क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार कैच पकड़ा.
13वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और फोबे लीचफील्ड बल्लेबाजी कर रही थीं. स्ट्राइक लीचफील्ड के पास थी. नेट स्काइवर ब्रंट की गेंद पर उन्होंने गेंद को सीधे मिड ऑन की तरफ मारा. जहां पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार कैच पकड़ लिया. यह कैच सोफी ने बाएं हाथ से पकड़ा. जो ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होता. इस कैच के सामने बड़े बड़े मेंस क्रिकेटर भी फेल नजर आए हैं.
वाइफ के लिए शार्क से भिड़ गए The Undertaker, डेडमैन ने ऐसे बचाई जान, पत्नी ने शेयर किया वीडियो
Sophie Ecclestone grabs a stunner #ENGvAUS | #Ashes pic.twitter.com/xD52H166FH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 12, 2023
.
Tags: England cricket team, Sophie Ecclestone, Women cricket
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 19:49 IST
[ad_2]
Source link