बताओ पायलट को सही से ट्रेनिंग तक नहीं दी और भेज दिया प्लेन उड़ाने, DGCA ने कर दी खिंचाई


नई दिल्‍ली. एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (DGCA) ने डोमेस्टिक एयरलाइंस अकासा एयर (Akasa Air) को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस उस घटना के बाद जारी किया गया है जिसमें एक पायलट द्वारा ऑपरेटेड फ्लाइट ने हार्ड लैंडिंग की थी और इसके बाद पायलट-इन-कमांड (PIC) यानी कैप्टन को करेक्टिव ट्रेनिंग नहीं दी गई थी.

पिछले महीने मुंबई में एक रेगुलेटरी ऑडिट के दौरान डीजीसीए ने पाया कि 5 मार्च 2024 को बागडोगरा से बेंगलुरु जाने वाली बोइंग 737 मैक्स (VT-YAE) पर संचालित हो रही फ्लाइट (QP 1851) में यह समस्या थी.

अकासा एयर को 14 दिनों में देना होगा जवाब
डीजीसीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बिना किसी करेक्टिव ट्रेनिंग के इस घटना को केवल एक काउंसलिंग सेशन के साथ बंद कर दिया गया. एयरलाइन को जारी नोटिस में 14 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, एयरक्रॉफ्ट ने हार्ड लैंडिंग की थी. सूत्रों ने कहा कि लैंडिंग के दौरान विमान उछल गया, इसके बाद पायलट ने टेक ऑफ गो अराउंड (TOGA) बटन दबाया और दूसरी कोशिश में विमान को लैंड कराया.

FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 22:00 IST



Source link

x