बदमाशों को गिरफ्तार करने गई पुलिस उलटे पैर भागी, अपराधी के पिता ने थानाध्यक्ष का चबाया कान
राजकुमार सिंह/वैशाली. वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर में लूट कांड के अभियुक्त कन्हैया कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम हमला हो गया. पुलिस की टीम ने अभियुक्त कन्हैया कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कन्हैया कुमार को लेकर उसके घर से निकल ही रही थी कि अचानक कुछ अपराधी तत्व के लोग और कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी कन्हैया कुमार को छुड़ा लिया. इस हमले में थाना अध्यक्ष सहित कई लोग घायल हो गए.
वहीं, कन्हैया कुमार के पिता राम प्रवेश सिंह ने कटहरा थाना अध्यक्ष सोनू कुमार के कान को चवा लिया और उनके कान को लहूलुहान कर दिया. पुलिस वहां से किसी तरीके से जान बचाकर भाग निकली. इस घटना के बाद कटहरा सहित कई थाने की पुलिस मधुरापुर गांव पहुंची और पुलिस टीम पर हमले करने के मामले में पुलिस ने मथुरापुर गांव से आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
गोरौल पुलिस ने जितेंद्र कुमार, दिलीप सिंह गोलू कुमारी छाया सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वह इस मामले को लेकर वैशाली एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि लूट कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने कटहरा थाना अध्यक्ष सहित तमाम पुलिस मथुरापुर गांव पहुंचे थे. तभी अभियुक्त के पिता ने और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और हमले में थाना अध्यक्ष सोनू कुमार के कान को चवा गए. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लूट कांड के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं लगी है.
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 18:21 IST