बांके बिहारी मंदिर में खड़े थे 2 युवक, संदेह से पकड़ाए तो खुला मामला, दंग है सब
वृंदावन. प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में रविवार को निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा दो युवकों को संदिग्धावस्था में पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ के बाद इन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि इलाका पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पकड़े गए युवक खुद को निर्दोष बता रहे हैं. उनका कहना है कि वे अपनी फ्रेंड मिलने आए थे.
रविवार को मोहिनी एकादशी पर्व पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ थी. इसी बीच मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को भीड़ के बीच में दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिए. इस पर सतर्कता बरतते हुए दोनों युवकों को दबोच कर मंदिर के कंट्रोल रूम में ले गए. यहां पूछताछ में युवकों ने चौंकाने वाली बात बताई. उनका कहना था कि वे अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलने यहां आए थे और उसका इंतजार कर रहे थे कि अचानक सुरक्षा कर्मियों ने हमें पकड़ लिया.
फेसबुक फ्रेंड से मिलने आए थे, लखनऊ की हिंदू युवती से है दोस्ती
पकड़े गए लोनी गाजियाबाद निवासी युवक इंतजार उर्फ गोलू ने खुलासा कर दिया. उसने बताया कि फेसबुक के जरिए करीब 4 साल पहले लखनऊ की रहने वाली हिन्दू युवती से दोस्ती हुई थी. उक्त युवती लगातार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आती हैं. युवक के अनुसार बातचीत में युवती ने उससे कहा कि पहले वह बिहारी जी के दर्शन करने जाए. इंतजार के अनुसार युवती के कहने पर वह अपने साथी राजा पुत्र फहीम के साथ वृंदावन दर्शनों के लिए आया था. जबकि तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पर्स बरामद किए हैं.
पुलिस ने मोबाइल का डाटा खंगाला, युवकों से होगी पूछताछ
बहरहाल पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक जेबकट भी हो सकते हैं . पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों युवक खुद को भोला-भाला बता रहे हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट समेत घर-मकान आदि की पहचान की जा रही है. उनके परिजनों आदि की भी जानकारी ली जाएगी.
Tags: Hindi news, Hindi news india, Hindi samachar, Latest hindi news, Mathura hindi news, Mathura news, Up hindi news, UP news, Up news india, Up news live today, Up news today hindi
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 24:00 IST