बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने में हुई कामयाब, आखिरी मुकाबले को किया 80 रनों से अपने नाम
WI vs BAN T20I Series: बांग्लादेश की टीम ने साल 2024 का अंत काफी शानदार तरीके से करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 80 रनों से अपने नाम किया और क्लीन स्वीप करने में भी कामयाबी हासिल की। सेंट विसेंट में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए जिसमें जाकेर अली के बल्ले से 41 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान विंडीज टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवाती चली गई जिससे पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 109 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
वेस्टइंडीज को 5 साल बाद घर पर करना पड़ा क्लीन स्वीप का सामना
वेस्टइंडीज टीम का टी20 फॉर्मेट में दबदबा देखने को मिलता है, जिसमें उनकी टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ी मैच विनर से कम नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद तीन मैचों की इस सीरीज में उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। विंडीज टीम घर पर टी20 इंटरनेशनल में पांच साल के बाद किसी सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है। बांग्लादेश की टीम भी अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टॉप-8 टीमों में से किसी के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब हुई है। इससे पहले साल 2011 में दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच की टी20 सीरीज हुई थी जिसे बांग्लादेश की टीम जीतने में कामयाब हुई थी। वहीं इसके बाद साल 2018 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी0 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
जाकेर अली का बल्ले और रिशाद हुसैन का गेंद से दिखा कमाल
इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश टीम की जीत में बल्ले से जहां जाकेर अली का अली का कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन अपनी फिरकी का जादू दिखाने में कामयाब रहे। जाकेर ने इस मुकाबले में बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने बांग्लादेश टीम की पारी के आखिरी में कुल 25 रन बनाए, जिससे स्कोर 189 रनों तक पहुंच सका। वहीं गेंदबाजी में बात की जाए तो लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 21 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए, जबकि तस्कीन और मेहदी भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। ये बांग्लादेश टीम की साल 2024 में आखिरी सीरीज भी थी।
ये भी पढ़ें
AFG vs ZIM: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से रौंदते ही रचा इतिहास, ODI में किया बड़ा करिश्मा
Champions Trophy: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर लगी फाइनल मोहर