बाइक से जा रहा था युवक, पुलिस ने घेरा तो बोला – ‘मेरा नाम…’ सुनते ही छाया सन्नाटा, और फिर – Constable riding on bike in civil dress suddenly caught by UP cops what happened next amethi police got shocked completely to know truth
अमेठी. अमेठी में दो दिन पहले घर में घुसकर हुई विवाहिता की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी सिपाही रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रवि के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई. रवि का मृतिका से अवैध संबंध था. इसी अवैध संबंध के चलते मृतका रवि के साथ रहने का दबाव बना रही थी. परेशान रवि ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी और शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया.
पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के सामने का है, जहां दिव्या अग्रहरी पत्नी आलोक अग्रहरि घर पर ही रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाती थी. शनिवार की दोपहर उसका शव मिला जो दरवाजे की कुंडी से लटका हुआ था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर रविवार की देर शाम पति आलोक अग्रहरी की तहरीर पर 112 में तैनात सिपाही रवि कुमार पुत्र चन्नालाल निवासी कनौती थाना फफूंद जिला औरैया पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.
घर से आ रही थी अजीब आवाजें, अंदर थीं 6 महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल
सोमवार दोपहर पुलिस ने आरोपी सिपाही रवि कुमार को महाराजपुर ककवा मार्ग से उसकी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी रवि कुमार ने बताया कि तीन महीना पहले दिव्या और उसके पति आलोक में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. 112 पुलिस मौके पर गई थी, जहां मैंने दिव्या का नंबर ले लिया. धीरे-धीरे हमारी दोनों में बातें होने लगीं. अवैध संबंध भी बन गए.
मकान की खिड़की पर बैठी रहती थीं सास-बहू, पुलिस ने मारा छापा, सच्चाई जान उड़े होश
मृतका दिव्या लगातार साथ रहने का दबाव बना रही थी. शनिवार को उसके घर पहुंचा. दोनों में फिर साथ रहने की बात को लेकर झगड़ा होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि रवि ने दिव्या की हत्या कर दी. फिर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी रवि का मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद जेल भेज दिया. अमेठी एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस-सीसीटीवी की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Amethi news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 22:02 IST