बाइक से पिठू बैग लेकर जा रहा था युवक, पुलिस ने रोककर पूछा- कौन हो, कहां जा रहे हो, जैसे ही खोला मुंह फटी रह गई आंखे
[ad_1]
Fake Currency: बालोतरा जिले में पुलिस मोबाइल शॉप से 9 लाख रुपये का नकली नोट पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 9 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए. ऐसा लगता है कि दुकानदार ने न सिर्फ पहली बार ये नकली नोट बाजार में उतारे, बल्कि इससे पहले भी 40 लाख रुपये के नकली नोट चला चुका है. फिलहाल पुलिस इस नकली नोट नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है. भरत माली नाम के शख्स द्वारा नकली नोट बेचने की खबर मिली थी. सूचना पर जसोल पुलिस ने छापा मारा. इस छापेमारी में 500 रुपये के 1795 नकली नोट जब्त किये गए, जिसकी कीमत कुल 8 लाख 97 हजार 500 रुपये थे.
पुलिस पूछताछ में भरत ने खुलासा किया कि उसने जालौर में एक व्यक्ति के माध्यम से ये नकली नोट खरीदे थे. वह उसे अहमदाबाद ले जाकर बेचा करता था. पुलिस के मुताबिक बालोतरा में पुराने बस स्टैंड के पीछे उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी. वह अपनी दुकान अक्सर बदलते रहता था. भरत बड़ी चालाकी से नकली नोट केवल अहमदाबाद और सूरत में सप्लाई करता है. इसलिए वह बालोतरा में किसी की नजर में नहीं आता था.
नकली नेटवर्क तोड़ने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने इस नकली नोट के पीछे के नेटवर्क के बारे में बताई. उसने कुछ नामों का खुलासा भी किया. पुलिस भरत को नकली नोट सप्लाई करने वाले जालोर के युवक के साथ ही नोट छापने के स्थान की भी जांच कर रही है और आसपास के इलाके में लगातार छापेमारी भी कर रही है.
आरोपी का दोपहिया वाहन जब्त कर लिया गया
पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया के अनुसार जिले की विशेष टीम ने बालोतरा-आसोतरा सीमा क्षेत्र में निरीक्षण किया. इसी दौरान बाइक से जा रहे एक युवक पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने जैसे ही उसे हाथ देकर रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. वह पीठ का बैग लेकर जा रहा था. पुलिस ने उसकी बैग की जांच की तो उसके पास से 500 के 1795 के नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 8 लाख 97 हजार 500 रुपये है. पुलिस ने भरत को गिरफ्तार कर लिया है.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:34 IST
[ad_2]
Source link