बागपत के बड़ौत में 7 लोगों की मौत, जैन धर्म के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, टूट गया मंच

[ad_1]

Last Updated:

Baghpat News: बागपत के एसपी के मुताबिक अब तक हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. बागपत की डीएम अस्मिता ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 40 लोग घायल हो गए.

बागपत में 7 लोगों की मौत, जैन धर्म के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, टूट गया मंच

बागपत के बड़ौत में मंच टूटने से बड़ा हादसा.

हाइलाइट्स

  • बागपत के बड़ौत में जैन धर्म के कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया.
  • कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से 5 लोगों की मौत हो गई.

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में तैयार किया गया स्टेज टूटने से दो दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष घायल हो गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. एसपी और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. जैन समाज की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था. यह कार्यक्रम बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में चल रहा था.

बागपत के एसपी के मुताबिक अब तक हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. बागपत की डीएम अस्मिता ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 40 लोग घायल हो गए. एडीएम बागपत ने फोन पर 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की बात कही. मौके पर मौजूद अधिकारी घायलों और मृतकों की लिस्ट बना रहे हैं. 40 से ज्यादा घायलों का मेरठ, बागपत और बड़ौत के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद का घायलों और मृतकों का वीडियो हुआ वायरल.

बागपत की घटना को लेकर सीएम योगी के कार्यालय से ट्वीट किया गया है. ट्वीट कर लिखा, ‘मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद बागपत में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. महाराज जी ने प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.’

homeuttar-pradesh

बागपत में 7 लोगों की मौत, जैन धर्म के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, टूट गया मंच

[ad_2]

Source link

x