बाजार में इस सब्जी की कीमत आसमान छू रही है! किसान कर लें इसकी खेती…पैसों की टेंशन होगी खत्म


Agency:Local18

Last Updated:

Lehsun ki kheti: भावनगर के यशपाल सिंह गोहिल ने आठ बीघा में लहसुन की खेती की है. पहले भी लहसुन उगाकर अच्छा मुनाफा कमाया था. इस बार भी दाम अच्छे हैं और उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

बाजार में इस सब्जी की कीमत आसमान छू रही! किसान कर लें इसकी खेती, होंगे मालामाल

लहसुन की खेती.

दिशांत गोंदलिया/भावनगर: किसानों के लिए नए-नए प्रयोग आमदनी के अच्छे रास्ते खोल रहे हैं. खासकर, जब बाजार में दाम अच्छे होते हैं, तो किसान अपने प्रयासों से काफी लाभ कमाते हैं. इस समय लहसुन का बाजार ऊंचे दामों पर बिक रहा है और ऐसे में कई किसान लहसुन की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. भावनगर जिले के उमराला तालुका के चित्रावाव गांव के किसान यशपाल सिंह गोहिल भी इस साल लहसुन की खेती से काफी खुश हैं.

लहसुन के मिल रहे अच्छे दाम
यशपाल सिंह गोहिल प्राकृतिक खेती करते हैं और इस साल उन्होंने आठ बीघा भूमि में लहसुन की खेती की है. दो साल पहले भी उन्होंने लहसुन उगाया था, लेकिन तब एक मन लहसुन का दाम 400 रुपये था. इस साल बाजार में अच्छे दाम की उम्मीद है, और किसान ने पहले से ही लागत के हिसाब से खेती की योजना बनाई है. यशपाल कहते हैं, “हमारे क्षेत्र में कपास की खेती अधिक होती है, लेकिन इस साल लहसुन के दाम अच्छे हैं, तो मैंने लहसुन की खेती करने का निर्णय लिया.”

इस साल उत्पादन बढ़ने की उम्मीद
यशपाल सिंह ने दो साल पहले एक बीघा में 75 मन लहसुन उगाया था. अब इस साल आठ बीघा में लहसुन की खेती की है और उम्मीद है कि एक बीघा से 80 मन लहसुन का उत्पादन होगा. खेती के दौरान वे प्राकृतिक और रासायनिक दोनों तरीकों से देखभाल करते हैं. फसल में सिंचाई के दौरान जीवामृत, आकड़ा का अर्क और खट्टी छाल जैसे प्राकृतिक उपायों का उपयोग किया जाता है, साथ ही आवश्यकता अनुसार खाद और दवाइयों का भी इस्तेमाल किया जाता है.

लहसुन की खेती में खर्च और मुनाफा
लहसुन की खेती पर लगभग 50,000 रुपये का खर्च आता है, लेकिन इससे उत्पादन का मोल 1.5 से 2 लाख रुपये तक होता है. यशपाल सिंह ने बताया, “दो साल पहले मैंने लहसुन खुदरा में बेचा था, और वह बहुत अच्छा बिका था. इस बार फिर से लहसुन की खेती की है, और इस साल बाजार में दाम अच्छे हैं, जिससे मुझे अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है.”

homeagriculture

बाजार में इस सब्जी की कीमत आसमान छू रही! किसान कर लें इसकी खेती, होंगे मालामाल



Source link

x