बाड़मेर में जोधपुरी साफा का युवाओं के बीच बढ़ा क्रेज, बाजार में 200 से ज्यादा वैरायटी है अवेलेबल


Last Updated:

Barmer News: शादियों के सीजन में जोधपुरी साफा मारवाड़ सहित देश विदेश में धूम मचा रहे हैं. इस सीजन में दूल्हे के साथ बारातियों के लिए पचरंगी, सतरंगी, गजशाही, बनारसी, सिल्क, कॉटन और मल्टी कलर फ्लावर बारीक बंधेज स…और पढ़ें

X

दुकान

दुकान में सजे साफा

बाड़मेर:- मारवाड़ में हर खुशी और गम के साथ मौसम और महीने के अनुसार ही साफा पहनने का प्रचलन रहा है. सावन हो, फाल्गुन हो, या फिर आषाढ़, हर महीने में अलग-अलग रंगों की पगड़ी पहनने की परंपरा है. ऐसे में शादियों की सीजन में इन दिनों साफा का कारोबार चमक रहा है. इस समय पचरंगी, सतरंगी, गजशाही, बनारसी, सिल्क, कॉटन और मल्टी कलर फ्लावर बारीक बंधेज सहित 200 से ज्यादा साफा की वैरायटी बाजार में देखी जा सकती हैं. यह साफा देश सहित विदेशों में भी धूम मचा रहा है.

साफा की कीमत 200 से 5000 रुपए तक
आपको बता दें, कि शादियों के सीजन में जोधपुरी साफा मारवाड़ सहित देश विदेश में धूम मचा रहे हैं. इस बार वैवाहिक सीजन में दूल्हे के साथ बारातियों के लिए पचरंगी, सतरंगी, गजशाही, बनारसी, सिल्क, कॉटन और मल्टी कलर फ्लावर बारीक बंधेज सहित 200 से अधिक वैरायटी के साफा बाजार में उपलब्ध हैं. मेजबान और मेहमान शादी में लीक से हटकर पहनावे की तैयारियों में जुट गए हैं. रंग, कपड़े और डिजाइन के अनुसार जोधपुरी साफा की कीमत दो सौ रुपए से पांच हजार रुपए तक है.

युवाओं के बीच बढ़ रहा है साफा का क्रेज
बाड़मेर शहर में इलोजी मार्केट के व्यवसायी मयंक बोथरा का कहना है, कि शादियों के सीजन में हर दिन 3000 साफा की बुकिंग हो रही हैं. शहर से लेकर बॉर्डर के गांवो तक बाड़मेर से साफा जा रहे हैं. उनका कहना है, कि साफा को लेकर युवाओं में लगातार क्रेज बढ़ रहा है. युवाओं में जैसलमेरी गोल साफ़ा और जोधपुर साफा पहली पसंद बने हुए है.

बाजार में 100 से 10000 रुपए तक के साफा उपलब्ध
बुजुर्ग और ग्रामीण संस्कृति के उम्रदराज लोग तो अभी भी पारंपरिक पचरंगी, केसरिया और संस्कृति के अनुसार साफा पहन रहे हैं, लेकिन युवाओं ने इसके लुक को बदल दिया है. व्यवसायी जसवंतसिंह के मुताबिक, बाड़मेर में जैसलमेरी और जोधपुरी साफा की डिमांड अधिक रहती है. बाड़मेर के बाजारों में शादियों की सीजन में 100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपए तक के साफा उपलब्ध हैं.

homerajasthan

बाड़मेर में युवाओं के बीच जोधपुरी साफा का बढ़ रहा लगातार क्रेज, जानें वजह



Source link

x