बाढ़ के हालत से निपटने नियंत्रण कक्ष स्थापित, इन नंबर पर दे सूचना, भारी बारिश का अलर्ट


मनमोहन सेजू/ बाड़मेर: राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी है. प्रदेश के बाड़मेर जिले में मानसून के दौरान तेज बारिश से संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि को देखते हुए बाड़मेर प्रशासन ने आपातकालीन सेवा मुहैया कराने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. यह नियंत्रण कक्ष राउंड दी क्लॉक संचालित किए जाएंगे.

जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02982 – 222226, 222227 एवं टोल फ्री नंबर 1077 है. उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. इसके तहत बाड़मेर तहसील के लिए नियंत्रण कक्ष दूरभाष 02982- 220009, गुड़ामालानी 02983- 280031, शिव 02987- 253095 में इस दूरभाष नम्बर पर सूचना दी जा सकेगी.

उन्होंने कहा कि चौहटन प्रथम पारी में 7878507139, द्वितीय पारी में 9587650332, तृतीय पारी में 8094764798, रामसर में प्रथम पारी 6376820080, द्वितीय पारी 9460544404, तृतीय पारी 9950123977, सेड़वा में 02989-294705, धोरीमन्ना में प्रथम पारी 9799294877, द्वितीय पारी-7737771008, तृतीय पारी 9649331596, नोखड़ा में प्रथम पारी 8003139152, द्वितीय पारी 8875118269, तृतीय पारी 8290461679, गडरारोड़ में प्रथम पारी 9079301168, द्वितीय पारी 7790859632, तृतीय पारी 8003712613, धनाउ में 9799371919 दूरभाष नम्बर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है.

इसी तरह जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02973-222249, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 02982-220610, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 02982-230462, नगर परिषद बाड़मेर 02982-220098, जोधपुर डिस्कॉम 18001806045, 9413359064, 9257031324, 9257031325 है. इन पर आपातकालीन स्थिति में आमजन सहायता एवं जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news



Source link

x