बाढ़ से टूटी नदी पर बनी रपट, दूध की सप्लाई अटकी तो ग्रामीणों ने लगाया पाइप का देसी जुगाड़, और फिर…
Table of Contents
हाइलाइट्स
पाली में बारिश का कहर
बारिश से नदी नाले हुए ओवरफ्लो
दूधियों ने पाइप के जरिए पहुंचाया दूध
पाली. आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है राजस्थान के पाली (Pali) जिले के दूध बेचने वालों ने. बिपरजॉय तूफान के कारण पाली जिले में हुई मूसलाधार से नदी पर बनी रपट टूट गई. इससे गांवों से ले जाकर पाली जिला मुख्यालय पर डेयरी में दूध सप्लाई (Milk Supply) करने वाले दूधियों के सामने संकट पैदा हो गया. लिहाजा उन्होंने इसका देसी जुगाड़ निकाल लिया. उन्होंने गांव से दूसरे पार पाली की तरफ दूध पहुंचाने के लिए पाइप का सहारा लिया और सप्लाई कर डाली.
जानकारी के अनुसार बिपरजॉय तूफान के कारण हुई जिलेभर में हुई भारी बारिश से इलाके के नदी नाले ओवरफ्लो हो गए. जिले के कई गांव टापू बन गए. कई गांवों का दूसरे गांवों और कस्बों से संपर्क टूट गया. कुछ गांवों का जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट गया. लगातार दो दिन हुई जोरदार बारिश से इलाके में स्थित नदियां पूरे वेग से बहने लगी. बारिश का दौर थमने के तीन दिन बाद मंगलवार तक भी कई गांव शहरों से कटे हुए हैं.
डीजे वाले बाबू पर आया गांव की 23 साल की लड़की का दिल, लव मैरिज की तो भड़के परिजन, दी जान से…
आर्थिक नुकसान की चिंता सता रही थी
पाली जिला मुख्यालय को आसपास के गावों खैरवा, लाम्बिया, बालेलाव से जोड़ने वाली हेमावास बांध की रपट भी इसी भारी बारिश से टूट गई. इससे इन गांवों का पाली से संपर्क टूट गया. इन गांवों में रहने वाले अधिकांश लोग पशुपालक हैं और दूध सप्लाई का काम करते हैं. रपट टूटने से सबसे ज्यादा परेशानी इन गांवों से पाली डेयरी में दूध सप्लाई करने वाले दूधियों को आई. उन्होंने दूध को एकत्र तो कर लिया लेकिन पाली जाने का रास्ता अवरुद्ध था. इससे हजारों लीटर दूध के खराब होने का खतरा था. वहीं आर्थिक नुकसान की भी चिंता थी.
रिश्तेदारों और परिचितों को बुलाकर थमाया पाइप
इसको देखते हुए उन्होंने पाली रहने वाले अपने रिश्तेदारों और परिचितों को मंगलवार को रपट के उस पार बुलाया. उन्होंने रपट के एक किनारे एकत्र होकर वहां से लॉन में पानी देने वाले पाइप के एक सिरे को उन तक पहुंचाया. उसके बाद पाइप से दूध को उस पार पहुंचाकर उनको दूध की बड़ी कैनों में भरकर पाली पहुंचा दिया. ग्रामीणों के इस देसी जुगाड़ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में भी काफी वारयल हो रहा है.
.
Tags: Heavy rains, Milk, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 15:54 IST