बाप रे! यूपी में भूतों की कचहरी, इस मंदिर की है अनोखी मान्यता, दर्शन करने से दूर हो जाती हैं ये बीमारियां


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Sultanpur News: आज के आधुनिक युग में लोग भूत-प्रेत जैसी बातों को नहीं मानते हैं. जबकि गांवों में यह प्रथा अभी भी विराजमान है. ऐसे में यूपी के सुलतानपुर में हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है. मान्यता है कि यहां …और पढ़ें

X

सुलतानपुर

सुलतानपुर हनुमान मंदिर

हाइलाइट्स

  • सुलतानपुर में बाबा धाम मंदिर भूत-प्रेत की समस्या दूर करता है.
  • सावन के दूसरे मंगलवार को बाबा धाम में भव्य मेला लगता है.
  • मंदिर सुल्तानपुर से 25 किमी दूर अठैसी गांव में स्थित है.

सुलतानपुर: इस वैज्ञानिक युग में भूत प्रेत जैसी बातों पर विश्वास करना लोगों के लिए अचंभित लगता है, लेकिन आज भी ऐसी कोई तीसरी शक्ति है, जो लोगों को परेशान करती है. आसान भाषा में कहें तो भूत प्रेत की समस्या से पीड़ित ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग नजर आते हैं. ऐसे में आज भी यूपी के सुलतानपुर जनपद जिले में मौजूद यह अनोखा मंदिर है.

इस मंदिर को अठैसी बाबा के धाम के नाम से जाना जाता है. यहां ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले लोग जो भूत प्रेत और किसी अन्य बड़ी समस्या से परेशान होते हैं तो उनको मुक्ति मिलती है. यहां आने पर भूत प्रेत जैसी समस्या का निदान हो जाता है. आईए जानते हैं इस मंदिर की क्या मान्यता है?

पुजारी को रहती थी समस्या

अठैसी गांव के रहने वाले केशरी प्रसाद सिंह ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि बाबा धाम के पुजारी संजय को पहले भूत प्रेत और मानसिक रूप से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते वह काफी परेशान रहते थे, लेकिन बाबा धाम में हनुमान जी का मंदिर बनने के बाद अब संजय बाबा को इन समस्याओं से मुक्ति मिल चुकी है. वह स्वयं आने वाले श्रद्धालुओं की समस्या का निवारण करने में सहायता प्रदान करते हैं.

जानें कब लगता है भव्य मेला

केसरी प्रसाद सिंह ने बताया कि अठैसी बाबा धाम में सावन के दूसरे मंगलवार जिसे बड़का मंगलवार कहा जाता है. उस दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस दिन एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसमें 5000 से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जयसिंहपुर भरोसा बेलहरी मोतिगरपुर आदि जगह समेत जिले के बहुत से लोग आते हैं.

जानें मंदिर की लोकेशन

अगर आप भी बाबा 88 धाम में हनुमान जी का दर्शन करना चाहते हैं तो आपको सुल्तानपुर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोतिगरपुर रोड पर अठैसी गांव आना होगा अठैसी गांव में ही यह मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर में प्रसाद के रूप में बताशा लड्डू और हनुमान जी का चोला चढ़ता है.

homeuttar-pradesh

यूपी के इस मंदिर में लगती है भूतों की कचहरी, दर्शन से दूर हो जाती है बीमारियां



Source link

x