बारबाडोस में तूफान की वजह से भारतीय टीम के घर लौटने के प्लान में हुआ बदलाव, अब इस दिन हो सकती है रवाना


Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : AP
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। वहीं अब टीम इंडिया को बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से घर वापस लौटने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारबाडोस में पिछले काफी समय से खराब मौसम देखने को मिल रहा है, वहीं अब वहां की सरकार ने बहुत खतरनाक श्रेणी के तूफान की चेतावनी जारी की है। इससे टीम के स्वदेश वापसी की योजना में अब बीसीसीआई को भी बदलाव करना पड़ा है और वह दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहा है।

एक दिन और ब्रिजटाउन में रहेगी भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के अगले दिन यानी 30 जून को रिजर्व डे रखा गया था, जिसके बाद भारतीय टीम को वहां से सोमवार को वहां से उड़ान भरनी थी। पहले टीम इंडिया अमेरिका से सीधे यूएई के लिए उड़ान भरती और फिर वहां से मुंबई के लिए रवाना होती। वहीं अब तूफान की चेतावनी जारी होने के बाद टीम इंडिया को एक और दिन ब्रिजटाउन में रहना पड़ेगा। बीसीसीआई अब वैकल्पिक योजनाएं बनाने पर विचार कर रही है। बीसीसीआई अब सीधे भारत लौटने के लिए अमेरिका से चार्टर प्लेन की व्यवस्था कर रहा है, जिसमें पीटीआई की खबर के अनुसार टीम इंडिया सीधे दिल्ली आ सकती है।

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, भारतीय टीम ने ICC के इस टूर्नामेंट में भी अजेय रहते हुए की है ट्रॉफी अपने नाम

‘ये सपना नहीं हकीकत है’; हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ शेयर की फोटो, लिखा खास मैसेज

Latest Cricket News





Source link

x