बार-बार पानी पीने से भी नहीं बुझ पा रही प्यास? 5 बड़े कारणों का हो सकता है संकेत, एक्सपर्ट से जानें सबकुछ



health 06 14 बार-बार पानी पीने से भी नहीं बुझ पा रही प्यास? 5 बड़े कारणों का हो सकता है संकेत, एक्सपर्ट से जानें सबकुछ

हाइलाइट्स

पानी पीने के बाद भी प्यास ना बुझना डायबिटीज और एनीमिया जैसी बीमारियों की ओर इशारा करते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस तरह की दिक्कत दो हफ्ते तक लगातार रहती है तो भविष्य कष्टकारी हो सकता है.

Frequent thirst: प्यास लगना एक बहुत ही सामान्य सी प्रक्रिया है. लेकिन पानी पीने के बाद भी प्यास ना बुझना थोड़ा चिंताजनक हो जाता है. क्योंकि ये संकेत डायबिटीज और एनीमिया जैसी बीमारियों की ओर इशारा करते हैं. यह पढ़कर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन एक्सपर्ट इसको नजरअंदाज करना गलत मानते हैं. उनका कहना है कि यदि किसी में इस तरह की दिक्कत दो हफ्ते तक लगातार बनी रहती है तो भविष्य कष्टकारी हो सकता है. यदि आप में भी इस तरह की दिक्कत है तो सचेत होने की आवश्यकता है. आइए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कन्नौज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कैलाश सोनी से जानते हैं अधिक प्यास लगने के कारण और समस्याएं.

इन 5 कारणों से लगती है अधिक प्यास

ड्राई माउथ (Dry Mouth): अधिक प्यास लगने का एक बड़ा कारण ड्राई माउथ भी है. इसको प्यास का मुख्य लक्षण माना जाता है. ड्राई माउथ तब होता है जब आपका सलाइवा ग्लैंड पर्याप्त मात्रा में सलाइवा का उत्पादन नहीं कर पाता है और आपका मुंह सही से गीला नहीं हो पाता है. इसके चलते मुंह, गला और जीभ रूखी हो सकती है. इस स्थित में होंठ भी फट जाते हैं.

डायबिटीज (Diabetes): अधिक प्यास लगना डायबिटीज का भी कारण हो सकता है. बता दें कि, जब आपकी किडनी को आपके खून से अतिरक्त शुगर प्राप्त होती है, तब ग्लूकोज पेशाब के रास्ते बाहर निकलना शुरू हो जाता है. इस कारण आपको पेशाब अधिक आती है. अधिक पेशाब आने से शरीर में डिहाइड्रेट हो जाती है. यही कारण है कि आपको अधिक प्यास लगने लगती है.

अपच (indigestion): अधिक प्यास लगने से पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है. कई बार ज्यादा मसालेदार खाना आसानी से नहीं पचता है. इसको पचाने के लिए शरीर को अधिक पानी की जरूरत होती है. जिसके चलते बार-बार प्यास लगती है.

ये भी पढ़ें:  World Blood Donor Day: क्या डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं ब्लड डोनेट? डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात

अधिक पसीना (excessive sweating): अधिक पसीना आना भी बार-बार प्यास का बड़ा कारण हो सकता है. बता दें कि, गर्मियों में शरीर से अधिक पसीना निकलता है. इसके चलते बॉडी डिहाइड्रेट होने लगती है और अधिक प्यास लगने लगती है.

ये भी पढ़ें:  इस विटामिन की कमी से लकड़ी की तरह टूट सकती हैं हड्डियां, 5 फूड्स में होती है भरपूर मात्रा, आज ही शुरू करें सेवन

एनीमिया (Anemia): बार-बार प्यास लगना एनीमिया का भी संकेत हो सकता है. बता दें कि, जब आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण नहीं कर पाता है. इसके चलते धीरे-धीरे रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है. इस स्थिति में आपको एनीनिया हो सकता है. इसके चलते आपको थकान या फिर तेज नब्ज का चलना या फिर मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है.

Tags: Health, Health News, Lifestyle



Source link

x