बार-बार बुजुर्ग दंपती आते थे नोएडा अथॉरिटी ऑफिस में, CEO को पता चली सच्चाई तो उड़े होश, फिर जो हुआ… – Old couple used to visit Noida Authority CEO got shocked to know reason behind it what happened next will blow your mind



noida News 2024 12 fe03ef03829153e80e4e17f92982cc03 बार-बार बुजुर्ग दंपती आते थे नोएडा अथॉरिटी ऑफिस में, CEO को पता चली सच्चाई तो उड़े होश, फिर जो हुआ... - Old couple used to visit Noida Authority CEO got shocked to know reason behind it what happened next will blow your mind

नोएडा. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने बुजुर्ग दंपति के कार्य में देरी और लापरवाह रवैया के चलते आवासीय विभाग के अधिकारियों पर एक्शन लिया है. सीईओ ने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आधा घंटे तक खड़े होकर काम करने की सजा दी. सीईओ का ये आदेश नोएडा अथॉरिटी में चर्चा का विषय बन गया. बतौर कर्मचारी खड़े होकर काम करे इसकी निगरानी भी सीसीटीवी से की गई. सजा पूरी होने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को बैठने के निर्देश दिए.

दरअसल, मामला एक बुजुर्ग आवंटी से जुड़ा है. आवास से संबंधित काम में विलंब होने के कारण वो निराश थे. आवंटी का कहना था कि कई बार विभाग से संपर्क करने के बावजूद उनके मामले में कोई प्रगति नहीं हुई जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. यह बात जब सीईओ लोकेश एम तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाया.

सीईओ के आदेश के बाद आवासीय विभाग के कर्मचारियों को बिना किसी ब्रेक के आधे घंटे तक खड़े रहने का फरमान सुनाया गया. यह कदम अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच एक संदेश देने के लिए था, जिससे वे अपने कार्यों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें. इस घटना के बाद से विभागीय कर्मचारियों के बीच यह चर्चा बनी हुई है कि अगर दोबारा किसी के साथ ऐसा किया तो फिर से सजा मिल सकती है. अब यह देखा जाएगा कि इस सख्त आदेश के बाद विभागीय कार्यों में कितना सुधार आता है.

FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 24:17 IST



Source link

x