बार-बार महिला के पास आता था युवक का फोन, हर बार बोलता 1 ही बात, जानकर SP को आया गुस्सा



up news 35 2024 12 34d2e880c9b336c974da1193f1e55cfe बार-बार महिला के पास आता था युवक का फोन, हर बार बोलता 1 ही बात, जानकर SP को आया गुस्सा

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दबंग युवक से परेशान तीन बच्चों कि मां ने एसपी से गुहार लगायी है. पति कि गैरमौजूदगी में युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता और जबरन शादी के लिये दबाव बनाता है. पीड़िता में जब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो वह फरार हो गया. फरार आरोपी अब कॉल करके गाली-गलौजकर धमकी दे रहा है. गाली गलौज करते ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

तीन बच्चों की मां के साथ छेड़छाड़ कर जबरन शादी के लिये दबाव बनाने का यह मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सरायघाघ कांशीराम कॉलोनी का है. यहां तीन बच्चों की मां नेहा पति के बाहर रहने के कारण अपने मायके में रहती है. घर के पास का ही एक युवक विशाल उससे अक्सर छेड़छाड़ करता था, हद तो तब हो गई जब एक दिन विशाल ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन शादी के लिये दबाव बनाने लगा.

कुंभ मेला को लेकर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, साधू-संतों को दी बड़ी चेतावनी, कहा- किसी भी हिंदू ने…

जब नेहा ने मना किया तो घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. पीड़िता ने विशाल और उसके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से विशाल फरार है और महिला को फोन कर लगातार धमकी दे रहा है. परेशान तीन बच्चों की मां ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दबंग विशाल और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगायी है.

दरोगा के पास आया DIG का फोन, उठाते ही पुलिस स्टेशन में छाया सन्नाटा, अफसर बोला- तुम सब…

पीड़ित महिला ने बताया कि वह काशीराम कॉलोनी की रहने वाली है, उसी कॉलोनी में एक लड़का रहता है जिसका नाम विशाल बाल्मिकी है. वह हम पर दबाव बना रहा शादी करने के लिए. जब मैंने उससे कहा कि नहीं तुम मेरे जाति के नहीं हो मेरे तीन बच्चे हैं, तो वह मेरे घर लाठी-डंडा लेकर मेरे घर घुस आया अपने दोस्त के साथ, जब उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कोतवाली गई, तो उसका फोन आया और उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद हम डर गए और अपने मामा के घर चले गए. अब मेरी एसपी साहब से अपील है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए.

Tags: Kannauj news, UP news



Source link

x