बार-बार विदेश घूमने जाता था युवक, सैलरी थी सिर्फ 9000 रुपये, पुलिस ने पकड़ा, राज जान सुन्न पड़ गया दिमाग – youth used to visit Thailand living luxuriant life salary was only 9000 rupees per month shockingly Morena police got stunned to know strange secret
[ad_1]
Last Updated:
MP Latest News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के मनोहरपुरा का रहने वाला रोजगार सहायक रामअवतार धाकड़ बार-बार विदेश घूमने जाता था. लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन धाकड़ महंगी गाड़ियों में घूमता था. सैलरी महज 9000…और पढ़ें

MP News : एमपी के मुरैना में 9000 की सैलरी वाला रोजगार सहायक घूमता था विदेश, मिली करोड़ों की संपत्ति
मुरैना. मुरैना में 9 हजार की तनख्वाह पाने वाले रोजगार सहायक रामअवतार धाकड़ पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है. रामअवतार लग्जरी लाइफ जीता था और शौक नवाबों से कम नहीं थे. महंगी गाड़ियों में घूमता था. आए दिन मलेशिया-आस्ट्रेलिया टूर पर जाता था. मलेशिया पांच बार तो ऑस्ट्रेलिया दो बार जा चुका है. रामअवतार मुरैना के पहाड़गढ़ की कहारपुरा पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक पद पर तैनात है. लोकायुक्त को अभी तक कुल डेढ़ करोड़ की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले है. 2.24 लाख रुपये कैश मिले हैं. 2014 में उसकी नियुक्ति रोजगार सहायक के पद पर हुई थी. उस समय उसका वेतन केवल 3000 रुपये महीना था और अब 9000 रुपये है.
बीते शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने रामअवतार धाकड़ के 3 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें ग्वालियर में किराए के मकान, पहाड़गढ़ के मनोहरपुरा स्थित मकान और कैलारस में पहाड़गढ़ स्थित निवास पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई 12 घंटे से अधिक समय तक चली. इस दौरान 1, 46, 46000 रुपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए. 2.24 लाख रुपये कैश बरामद हुए. बताया गया कि उसने यह संपत्ति 11 साल में अर्जित की है.
ऐसे आया लोकायुक्त टीम के घेरे ने
ग्राम रोजगार सहायक रामअवतार ने पिछले कुछ साल से गांव के लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिया था और दिखावे की जिंदगी जीने लगा था. लोगों को शक हुआ और उसकी शिकायत कर दी. लोकायुक्त में शिकायत हो जाने के बाद आरोपी सतर्क हो गया था. उसने संपत्ति अपने दोस्तों के नाम लेनी शुरू कर दी. हाल ही में फेसबुक पर एक लग्जरी गाड़ी खरीदने की तस्वीर पोस्ट की तो मामला और गर्मा गया.
ये संपत्ति मिली आरोपी के पास
लोकायुक्त टीम को आरोपी रामअवतार के पास से एक जेसीबी (कीमत 28.46 लाख), एक बोलेरो (4 लाख), एक ट्रैक्टर (7.83 लाख), एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (56,384 रुपए), एक्टिवा स्कूटी, बीमा पॉलिसी (1.66 लाख), एफडी (15 लाख), बैंक खातों में जमा राशि (2.5 लाख), ग्राम मनोहर पूरा स्थित मकान (कीमत 69.57 लाख), कैलारस में एक भवन (11 लाख) के दस्तावेज मिले. इसके अलावा विदेश यात्रा के दस्तावेज मिले. सोने के 249.21 ग्राम और चांदी के 907 ग्राम आभूषण, 1.27 लाख का डिनर सेट और महंगी घड़ियां भी घर से बरामद हुईं.
एक साल पहले पहुंचा था नए घर में
आरोपी रामअवतार ने अपनी पत्नी के नाम आरबी कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म रजिस्टर करा रखी है. इसी फर्म के नाम से जेसीबी खरीदी और ज्यादातर संपत्ति पत्नी के नाम से खरीदी. गांव में आलीशान दो मंजिला
मकान बनाया है. 2 साल पहले घर बनवाकर तैयार करवा लिया. मकान को लेकर 2022 में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई. आरोपी आसपास की पंचायतों में भी ठेकेदारी करने लगा था. आरोपी का पैतृक गांव मनोहर का पुरा है. वहां पर पहाड़ी पर आलीशान मकान बना हुआ मिला. हवेलीनुमा उस मकान की कीमत 70 लाख के करीब आंकी गई.
दरवाजे पर नाच रही थी बारात, जयमाला में दूल्हे को देख शर्माई दुल्हन, प्यार से देखा, फिर तोड़ दी शादी
घूमने के लिए गया मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया
लोकायुक्त छापे में आरोपी के घर से मलेशिया का वीजा जब्त किया है. पांच बार मलेशिया और दो बार ऑस्ट्रेलिया जाने के दस्तावेज मिले. लोकायुक्त टीम इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आरोपी विदेशों किस सिलसिले में गया था. लोकायुक्त निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. आरोपी ने 2022 से 2025 के बीच छह बार विदेश यात्राएं की. मनोहरपुरा गांव में शासकीय भूमि पर हवेली बनी है. पूरे मामले की विस्तृत रूप से जांच चल रही है.
Morena,Madhya Pradesh
February 12, 2025, 00:00 IST
[ad_2]
Source link