बालों की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है यह खास जैल, घर पर ऐसे करें तैयार, मिलेंगे गजब के फायदे


Last Updated:

Homemade Gel For Hair Problems: हेयरफॉल, डैंड्रफ समेत बालों की कई समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. सभी उम्र के लोग इन परेशानियों से जूझ रहे हैं. आज आपको ऐसे जैल के बारे में बताएंगे, जो आपको बालों की समस्याओं से रा…और पढ़ें

बालों की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है यह खास जैल, घर पर ऐसे करें तैयार

हेयरफॉल से छुटकारा दिलाने में देसी नुस्खे कारगर हो सकते हैं.

Tips To Get Rid of Hair Fall: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की सेहत बुरी तरह प्रभावित हो रही है. कम उम्र में ही लोग कई तरह की परेशानियों का शिकार हो रहे हैं. इन दिनों युवाओं में हेयरफॉल, डैंड्रफ और स्कैल्प की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों की परेशानियों से बचने के लिए लोगों को कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए. एक प्रोफेसर ने घर पर मिलने वाली चीजों से एक ऐसा जैल बनाने का दावा किया है, जो बालों की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. उन्होंने गहन रिसर्च के बाद इस जैल को बालों के लिए बेहद फायदेमंद बताया है. इस जैल के बारे में जानते हैं.

पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बायोइंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रतनदीप सिंह ने बताया कि आजकल बालों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं और इनसे राहत पाने के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर एक खास जैल तैयार कर सकते हैं. एलोवेरा, नारियल तेल, बादाम ऑयल, पेपरमिंट ऑयल, रोजमेरी ऑयल, संतरे के छिलके का तेल, नीलगिरी और जिलेटिन को मिक्स करके जैल बना लिया जाए और इसे कुछ दिनों के लिए फ्रिज में रखने के बाद इस्तेमाल किया जाए, तो हेयरफॉल, डैंड्रफ और कमजोर बाल समेत कई परेशानियों से राहत मिल सकती है.

डॉक्टर रतनदीप के मुताबिक इस जैल को बनाने के लिए 240 मिलीलीटर पानी लें और इसे उबालें. उबलते पानी में 2.5 से 5 ग्राम जिलेटिन डालें और लगातार कई मिनट तक हिलाते रहें. जब यह जैली जैसा पेस्ट दिखने लगे, तब गैस बंद कर दें. फिर इसमें एलोवेरा का अर्क, नारियल तेल, बादाम तेल और अन्य एसेंशियल ऑयल्स को मिलाकर हर्बल हेयर जैल बनाकर रेफ्रिजरेटर में पेस्ट कर लें. इसे बड़ी आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. इस जैल का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ और स्कैल्प का रूखापन दूर होता है और हेयरफॉल से भी राहत मिलती है. इस जैल को लेकर रिसर्च में भी अच्छे रिजल्ट मिले हैं.

homelifestyle

बालों की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है यह खास जैल, घर पर ऐसे करें तैयार



Source link

x