बिग बॉस का पुनीत सुपरस्टार, जो पहले ही दिन हो गया था बाहर, सिर पर जूता रखकर किया प्रेमिका से प्यार का इजहार



बिग बॉस का पुनीत सुपरस्टार, जो पहले ही दिन हो गया था बाहर, सिर पर जूता रखकर किया प्रेमिका से प्यार का इजहार

बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की चर्चा जितनी घर के अंदर होती है उतनी ही शो से निकलने के बाद बाहर सुनने को मिलती है. वहीं उनके सोशल मीडिया पर तो फैंस की नजरें बनीं रहती हैं. इसी बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से केवल 24 घंटे के अंदर बाहर होने वाले पुनीत सुपरस्टार यानी पुनीत कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्हें सिर पर जूता रखा हुआ है. 

दरअसल, पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर फनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में उन्हें तनु आई लव यू के कैप्शन के साथ चेहरे पर पाउडर, आंखों में बच्चो वाला चश्मा और सिर पर जूता रखे हुए देखा जा सकता है. केवल यह वीडियो नहीं बल्कि एक और वीडियो में उन्हें ऐसा करते देखा जा सकता है, जिस पर लोगों के फनी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, टिक टॉक, एमएक्स टकाटक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पुनीत सुपरस्टार आए दिन पॉपुलर रहते हैं.  उत्तर प्रदेश में जन्मे पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है, जो मजाकिया वीडियो और मीम इंडस्ट्री के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन





Source link

x