बिजली का बिल अगर आता है ज्यादा, 3 चीजें बदलकर कर लीजिए आधा, सहूलियत फुल, टेंशन भी नहीं!



Reduce electricity bill at home बिजली का बिल अगर आता है ज्यादा, 3 चीजें बदलकर कर लीजिए आधा, सहूलियत फुल, टेंशन भी नहीं!

हाइलाइट्स

बिजली बिल कम करने के टिप्स यहां पढ़ें
वेंटिलेशन के लिए चिमनी यूज करना बंद कर दें.
विंडो की जगह लगाए स्प्लिट एसी या इन्वर्टर एसी

नई दिल्ली. बढ़ा हुआ बिजली का बिल सभी की टेंशन बढ़ाता है. आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये बहुत बड़ी समस्या है, क्योंकि ज़्यादा बिजली का बिल आने से आपके पूरे महीने का बजट बिगड़ सकता है और आपको उधार मांगने पर मजबूर होना पड़ सकता है. इसलिए हम आपके लिए बिजली बिल कम करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके बिजली के बिल को तो कम करेंगी. साथ में आपका बजट भी ठीक रखेंगी.

दरअसल हम सभी अपने घरों में कई ऐसे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, जो बिजली की खपत बहुत ज्यादा करते हैं. इसलिए हमें इन प्रोडक्ट का इ्स्तेमाल बंद कर देना चाहिए, फिर आप देखिए आपका बिजली का बिल अपने आप ही आधा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : गर्मी से बचाने के लिए आ गई AC Bed Sheet, बेड पर बिछते ही हो जाएगी बर्फ की तरह ठंडी, कंफर्ट का भी रखेगी ख्याल

AC में करें बड़े बदलाव
ज्यादातर लोग सस्ते के चक्कर में विंडो एसी खरीद लेते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि विंडो एसी बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. इसलिए आपको अपने विंडो एसी को निकालकर इन्वर्टर एसी में बदल लेना चाहिए या फिर 5 स्टार रेटिंग वाला स्प्लिट AC यूज करना चाहिए.

यज भी पढ़ें : चिलचिलाती धूप में ये डिवाइस देगा सर्दी जैसा अहसास, बस 999 रुपये है कीमत, गले में डालकर बटन दबाते ही कर देगी कूल-कूल

गीजर के हैं कई ऑप्शन
इलेक्ट्रिक गीजर बिजली की बहुत ज्यादा खपत करता है. इसकी जगह आप पानी गर्म करने वाली Rod का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये इलेक्ट्रिक गीजर के मुकाबले बिजली की कम खपत करती है और दूसरे ऑप्शन में आप इलेक्ट्रिक गीजर की जगह गैस वाला गीजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

किचन में लगी चिमनी
घरों में किचन के वेंटिलेशन के लिए चिमनी यूज की जाती है. ये बिजली की खपत बहुत ज्यादा करती है और कई बार यूजर्स इसे चालू करके बंद करना भूल जाते हैं, जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है. इसलिए आपको तुरंत चिमनी को बदलकर एगजॉस्ट फैन लगवा लेना चाहिए. ये ज्यादा इंफेक्टिव भी होता है और इसमें बिजली की खपत भी बहुत कम होती है.

Tags: Electricity bill, Tech news, Tech News in hi, Tech News in hindi



Source link

x