बिजली की समस्या का ऑन द स्पॉट कराएं समाधान, इन इलाकों में लगाया जा रहा है कैंप
भोजपुर. आरा में बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान को ले कर कैंप लगाया जायेगा. कैंप के लिए विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग जगह तय किया गया है. अगर आप भी बिजली समस्या को लेकर परेशान हैं तो अपने नजदीकी प्रखंड में लगने वाले कैंप में शामिल होकर समस्या का समाधान करा सकते हैं.
आरा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के द्वारा जानकारी दी गई है कि विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण जनता की समस्या को लेकर बिजली समस्या सुधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 20 मई से हीं चालू है जो आगामी 30 मई तक तक चलता रहेगा. किसी ना किसी ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना कैंप लगाकर बिजली से संबंधित समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान किया जायेगा.
ऑन स्पॉट होगा समस्या का समाधान
कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि फिलहाल आरा प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों के अलावा जगदीशपुर और बिहियां के क्षेत्रों में कैंप लगाया जायेगा. वहां मौके पर ही अधिकारी और कर्मचारी की मौजूदगी में बिजली संबंधित समस्या का समाधान किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिनको भी बिजली से जुड़ी समस्या है वह कैंप में आकर समाधान करा सकते हैं.
गलतियों में सुधार के लिए लगाया जा रहा है कैंप
कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कैंप के जरिए विद्युत विपत्र में गलतियों को सुधारा जाएगा और मौके पर लोगों से भुगतान भी लिया जाएगा. इसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मी बीलिंग, मीटर रीडर और ई-वॉलेट के साथ उपलब्ध रहेंगे. इस क्रम में आरा शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, बिहिया शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के साथ जगदीशपुर में भी यह शिविर लगाया जाएगा. कौन-सी जगह पर किस दिन शिविर लगाया जाएगा, इसकी जानकारी लोग अपने क्षेत्र के जेईई ऑफिस से ले सकते हैं और आप अपनी समस्या आवेदन के माध्यम से देकर उसका समाधान पा सकते हैं.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Electricity problem
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 17:07 IST