बिना किसी साथी से मिलन किए ये जीव बच्चों को जन्म कैसे दे रहा है?



<p>दुनिया में कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. ऐसी ही एक घटना कुछ दिनों पहले इंग्लैंड में हुई. दरअसल, यहां एक बोआ प्रजाति के सांप ने 14 बच्चों को जन्म दिया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि यह सांप बीते 9 साल से किसी भी नर सांप के संपर्क में नहीं आया है. चलिए अब जानते हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे. इसके साथ ही जानेंगे कि विज्ञान इस संबंध में क्या कहता है.</p>
<p><strong>सांप खुद भी नर है</strong></p>
<p>अगर आपको लग रहा है कि हम जिस सांप की बात कर रहे हैं वो मादा है तो आप गलत हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये सांप इग्लैंड के पोर्ट्समाउथ कॉलेज में पशु और जीव जंतु की देखभाल करने वाले पीट क्विनलैन के पास बीते 9 साल से है और ये हमेशा से नर था. इसीलिए इस सांप का नाम रोनाल्डो रखा गया था. इसके अलावा ये सांप पिछले नौ साल से किसी और सांप के संपर्क में नहीं आया.</p>
<p>क्विनलैन कहते हैं कि इस सांप को 9 साल पहले उन्होंने रेस्क्यू किया था और तब से ही वह उनके पास रह रहा है. क्विनलैन का कहना है कि जिस दिन इस सांप ने बच्चे दिए वो कॉलेज में नहीं थे. दूसरे दिन जब वह कॉलेज पहुंचे तो उन्हें पता चला कि टैंक के पीछे छोटे-छोटे सांप घूम रहे हैं. क्विनलैन ने जब इन सांप के बच्चों को देखा तो वो हैरान रह गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हुआ कैसे. हालांकि, विज्ञान के पास इसका जवाब है. चलिए आपको इसका जवाब देते हैं.</p>
<p><strong>विज्ञान इस पर क्या कहता है</strong></p>
<p>विज्ञान की भाषा में जब भी किसी जीव के साथ ऐसा होता है तो इसे पार्थेनोजेनेसिस कहा जाता है. हिंदी में इसे अनिषेक जनन कहते हैं. यानी कुछ जीव बिना किसी साथी से संभोग किए अलैंगिक रूप से बच्चे पैदा कर सकते हैं. बोआ सांप उन्हीं जीवों में से एक है, जिनके पास पार्थेनोजेनेसिस के गुण होते हैं. यानी ये अलैंगिक रूप से बच्चे पैदा कर सकते हैं.</p>
<p>इस प्रक्रिया के दौरान बोआ सांप के गर्भाशय में बिना किसी स्पर्म के अंडे पैदा हो जाते हैं और फिर कुछ समय बाद बच्चे पैदा होते हैं. हालांकि, ये बेहद दुर्लभ प्रक्रिया है. दरअसल, ऐसा हर बोआ सांप नहीं कर पाता. पूरी दुनिया में ऐसा इस सांप की प्रजाति के साथ केवल तीन बार हुआ है. बोआ सांप के अलावा स्टिंग्रे मछली भी बिना किसी साथी के बच्चे पैदा कर सकती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/very-strange-trees-of-the-world-if-someone-slipped-from-their-place-then-the-fruits-of-some-tree-would-explode-towards-the-bomb-walking-tree-2726296">दुनिया के बेहद अजीब पेड़, कोई अपनी जगह से खिसक जाता, तो किसी पेड़ के फल बम की तरफ फटते</a></strong></p>



Source link

x