बिना खेले ही अश्विन को हुआ फायदा, रवींद्र जडेजा को नुकसान; ICC टेस्ट रैंकिंग में फेरबदल


रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन- India TV Hindi

Image Source : TWITTER/GETTY
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

ICC Test Bowling Rankings: रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। ये दोनों दिग्गज प्लेयर्स बेंच पर बैठे रहे थे। पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट में डेब्यू किया था और इन प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहला टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया 295 रनों से जीतने में सफल रही थी। अब आईसीसी ने गेंदबाजों की नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिला है। 

अश्विन को एक स्थान का हुआ फायदा

आईसीसी की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह चौथे नंबर पर काबिज हैं और उनके 807 रेटिंग अंक हैं। वहीं उनके ही टीम के साथी रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह इस समय 7वें पायदान पर मौजूद हैं और उनके 794 रेटिंग अंक हैं। अश्विन-जडेजा के अलावा भारतीय प्लेयर्स में रैंकिंग में टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था और 8 विकेट हासिल किए थे। उनकी वजह से ही टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल रही है। इसी वजह से वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके 883 रेटिंग अंक हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ले चुके हैं 536 विकेट

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पिछले एक दशक में अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन ये जोड़ी भारत के बाहर उतना सफल नहीं रही है। पर भारतीय पिचों पर इन दोनों का कोई सानी नहीं है। अश्विन के नाम पर 536 टेस्ट विकेट दर्ज हैं और जडेजा ने टेस्ट में 319 विकेट हासिल किए हैं। ये दोनों जब अपनी लय में हों तो दुनिया की किसी भी टीम पर भारी पड़ते हैं। गेंदबाजी के अलावा ये दोनों प्लेयर्स निचले क्रम पर दमदार बैटिंग भी करते हैं। अश्विन (3474 रन) और जडेजा 3235 रन बना चुके हैं। 

ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 गेंदबाज: 

  1. जसप्रीत बुमराह  (भारत) – 883 रेटिंग
  2. कैगिसो रबाडा  (साउथ अफ्रीका) – 872 रेटिंग
  3. जोश हेजलवुड  (ऑस्ट्रेलिया) – 860 रेटिंग
  4. रविचंद्रन अश्विन  (भारत) – 807 रेटिंग
  5. प्रभात जयसूर्या  (श्रीलंका) – 801 रेटिंग
  6. पैट कमिंस  (ऑस्ट्रेलिया) – 796 रेटिंग 
  7. रवींद्र जडेजा  (भारत) – 794 रेटिंग 
  8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) – 782 रेटिंग 
  9. नोमान अली  (पाकिस्तान) – 759 रेटिंग
  10. मैट हेनरी  (न्यूजीलैंड)- 750 रेटिंग 

यह भी पढ़ें: 

भारत के लिए इतिहास रचने से 10 विकेट दूर बुमराह, WTC 2023-25 में हासिल कर लेंगे नंबर-1 का ताज

भारत ने अब तक जीते इतने डे-नाइट टेस्ट मैच, सिर्फ एक हारा; ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

x