बिना हेलमेट पहने बीवी-बच्चे संग जा रहा था शख्स, इंस्पेक्टर ने रोकी गाड़ी, किया ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल!


अक्सर लोग पुलिसवालों को अपनी शक्तियों का दुर्पयोग करने की दुहाई देते हैं. उनकी आलोचना करते हैं पर हर पुलिसवाला एक जैसा नहीं होता. कई पुलिसवाले आज ऐसे भी हैं, जिनकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन के प्रति बना हुआ है. हाल ही में ऐसे ही एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रोड पर एक शख्स को रोकता है, जिसने हेलमेट नहीं पहना. शख्स निम्न वर्ग का लग रहा है. इंस्पेक्टर ने आगे जो किया, वो देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की और कहा हर अफसर (Traffic police officer give helmet to man) उनके जैसा ही होना चाहिए.

रूद्र प्रताप ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @tsi.rudrapratapmall पर 14 लाख फॉलोअर्स हैं. वो अपनी ड्यूटी से जुड़ी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं जिसे लोगों का बहुत प्यार मिलता है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक शख्स (Police officer stops man give helmet video) को रोकते हैं जो मोटरसाइकिल से अपनी बीवी और बच्चे को बिठाकर ले जा रहा था.





Source link

x