बिना DRS के ही खेला जाएगा टेस्ट मुकाबला, इस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला


Tazmin Brits of South Africa - India TV Hindi

Image Source : GETTY
Tazmin Brits of South Africa

South Africa Women vs England Women Team: DRS यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम। आज के समय क्रिकेट के मैच में बहुत ही जरूरी होता है। इसमें अगर फील्डिंग करने वाली टीम फील्ड पर या बैटिंग करने वाले बल्लेबाज मौजूद अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह थर्ड अंपायर से रिव्यू की मांग कर सकती है। कई बार थर्ड अंपायर का फैसला, मैदानी अंपायर्स जैसा होता है और कई बार अलग। साउथ अफ्रीका महिला टीम 22 साल बाद घर में कोई टेस्ट मैच खेलेगी और इसी में DRS नहीं होगा। अफ्रीका महिला टीम इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट खेलेगी। दोनों टीमों के बीच मैच ब्लोमफोंटेन में होगा। 

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में किया गया था इस्तेमाल

EPSNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें DRS का इस्तेमाल किया गया था। ये तकनीक बहुत ही महंगी होती है और इसी वजह से टेस्ट में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। DRS तकनीक को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सिर्फ वनडे और टी20 के मैचों के लिए ही उपलब्ध कराने का फैसला किया है। क्योंकि टी20 रैंकिंग और महिला चैंपियनशिप के लिहाज से उनके लिए टी20 और वनडे अहम है। 

साउथ अफ्रीका की नेशनल टीमों और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर एनोच नकेवे ने कहा कि रेड बॉल फॉर्मेट का विकास अहम है, यह ध्यान देने योग्य है कि वर्तमान महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे और T20I क्रिकेट के महत्व के कारण संसाधनों को लिमिटेड ओवर्स में इस्तेमाल किया जा रहा है।

वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर है साउथ अफ्रीकी महिला टीम

साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया था। लेकिन उसका टारगेट महिला चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहना था। फिलहाल वह वनडे रैंकिंग में चौथे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ जब DRS में खराबी आ गई। जब पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के टारगेट का पीछा करते हुए लॉरेन बेल की गेंद तजमीन ब्रिट्स के पैड पर लगी और उन्हें LBW आउट दिया गया। वह रिव्यू लेना चाहती थीं, लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण वह ऐसा कर नहीं सकीं। 

यह भी पढ़ें: 

नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज के लिए खाता खोलना भी हुआ मुश्किल, पहली बार करियर में घटी ये घटना

ये क्या हो रहा? पिछले 3 दिनों में पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी का संन्यास, भारत के खिलाफ किया था T20I डेब्यू

Latest Cricket News





Source link

x