बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने स्क्रीन पर किस करने से कर दिया था इंकार, शादीशुदा होते हुए भी रखी ऐसी डिमांड, प्रोड्यूसर ने इसके बाद दोबारा कभी नहीं बनाई फिल्म
नई दिल्ली:
सिंगर मीका सिंह को उनके एनर्जेटिक और जबरदस्त डांसिंग नंबर्स के लिए पसंद किया जाता है. वे लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. पार्टियों और शादियों में उनके गाने सुनना हमेशा मजेदार होता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वे एक प्रोड्यूसर भी हैं. जी हां उन्होंने फिल्म डेंजरस से फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा था. उन्होंने फिल्म मेकर विक्रम भट्ट के साथ मिलकर काम किया जो बेहतरीन थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. मीका ने यह पक्का करने के लिए विक्रम भट्ट की पूरी टीम को साथ लिया कि उनकी फिल्म हिट हो.
इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने काम किया था. मीका और उनकी टीम ने शुरू में बजट बनाए रखने के लिए फिल्म में करण के साथ एक नई एक्ट्रेस को लेने की प्लानिंग की थी लेकिन फिर बिपाशा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई.
मीका सिंह ने शेयर किया करण और बिपाशा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस
हाल ही में मीका सिंह ने शेयर किया कि करण और बिपाशा के साथ उन्होंने जो फिल्म बनाई थी वह उनके लिए एक बुरा सपना बन गई. उन्होंने पॉडकास्ट कड़क से बात की और बताया कि वे करण सिंह ग्रोवर और एक नई लड़की को कास्ट करना चाहते थे ताकि फिल्म बजट में रहे और वे कुछ अच्छा बना सकें.
उन्होंने बताया कि जल्द ही बिपाशा आईं और पूछा कि क्या वे और करण साथ काम कर सकते हैं. मीका ने तब खुलासा किया कि बिपाशा को फाइनल किया गया था और यह सब बजट में ही हुआ लेकिन उनके साथ उनका एक्सपीरियंस बहुत बुरा रहा. गायक ने आगे बताया कि वे 50 लोगों की टीम को एक महीने के शेड्यूल के लिए लंदन ले गए थे लेकिन यह दो महीने तक बढ़ गया और करण और बिपाशा ने बहुत ड्रामा किया.
उन्होंने कहा, “वे शादीशुदा कपल थे इसलिए मैंने उनके लिए एक कमरा बुक किया. लेकिन वे कहने लगे ‘नहीं, हमें अपने अलग कमरे चाहिए.’ मुझे लॉजिक समझ में नहीं आया. फिर उन्होंने दूसरे होटल में शिफ्ट होने की मांग की. हमने वह भी किया.” मीका ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म की डबिंग के दौरान भी काफी परेशान किया और बहाने बनाए कि उन्हें गले में खराश है और दूसरी चीजें.
उन्होंने बताया कि जोड़े ने किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया जबकि यह उनके कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा था और वे शादीशुदा थे. मीका सिंह का मानना है कि ये सितारे बड़े मेकर्स के पैरों पर गिरते हैं लेकिन जब छोटे प्रोड्यूसर्स की बात आती है तो उनका रवैया बदल जाता है. उन्होंने कहा कि वह अब कभी फिल्म नहीं बनाएंगे और दूसरों को भी यही सलाह दी. करण और बिपाशा ने 2016 में शादी की और 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपनी बेटी का नाम देवी रखा.