बिभव कुमार ने अभी तक फोन का पासवर्ड नहीं दिया… दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में कहा, उसे मुंबई लेकर जाना है


नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोपी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक अदालत में पेश किया और 7 दिन रिमांड मांगी.

बिभव कुमार पर तीस हज़ारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एडिशनल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट में कहा, “मौजूदा महिला सांसद को बुरी तरह पीटा गया, उनके बटन भी खुल गए, हमने की डीवीआर की मांग की है. हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले है.”

दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने आरोपी का फोन मांगा है, जिसका पासवार्ड हमें नहीं दिया गया, फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया गया और इस बारे में जब बिभव से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उनका फोन हैंग हो गया था, इसलिए फॉर्मेट करना पड़ा.

दिल्ली पुलिस ने आगे कहा, “आज भी यह मुख्यमंत्री के आवास पर गए, यह मुख्यमंत्री के साथ 2015 से काम कर रहे थे, जिसका मकसद सबूतों को नष्ट करना था. फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया गया, फोन फॉर्मेट करने से पहले डाटा क्लोन किया जाता है, इसलिए आगे की जांच के लिए हमें बिभव को मुंबई लेकर जाना है.”

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी तक बिभव ने हमें फोन का पासवर्ड नहीं दिया है, इसलिए मोबाइल को ओपन करने के लिए एक्सपर्ट को देना होगा और बिना उसकी मौजूदगी के यह संभव नहीं है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि महिला सांसद को पीटने की क्या वजह थी, यह पता लगाने के लिए भी बिभव को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की ज़रूरत है.

दिल्ली पुलिस की दलीलों का विरोध करते हुए बिभव के वकील सीनियर एडवोकेट राजीव मोहन ने कहा, “स्वाति बिना अपॉइंटमेंट लिए ही मुख्यमंत्री आवास शिविर कार्यालय पहुंची थी. यानी वो अपनी मर्जी से वहां पहुंची थी. वो अब ये भी बताएं कि इससे पहले कब बिना अपॉइंटमेंट के सीएम से मिलने गई थीं? इनका सीएम आवास पर जाने का मकसद क्या था?”

सिविल लाइंस पुलिस थाने में बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के दो दिन बाद उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया. बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है.

Tags: AAP, Arvind kejriwal, Delhi police, Swati Maliwal



Source link

x