बिलासपुर के रंगोली बाजार में त्योहारों की रौनक, बढ़ती मांग और नई तकनीकों ने बढ़ाई बिक्री


बिलासपुर: जैसे-जैसे त्योहारों का मौसम करीब आ रहा है, वैसे वैसे बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी रंगोली बाजार पूरी तरह सज चुका है. ज्ञात हो रंगोली न सिर्फ सजावट का माध्यम है, बल्कि इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. सदियों पुरानी यह कला, जो भारतीय घरों की शोभा बढ़ाती आई है, अब नए दौर में तकनीकी उन्नति और बाजार के सहयोग से और भी लोकप्रिय हो गई है. आधुनिक समय में भी रंगोली की परंपरा अपनी जड़ें बनाए हुए है और बाजार में उपलब्ध प्री-मेड डिजाइन और उपकरणों ने इसे और सरल कर दिया है.

बिलासपुर के प्रमुख बाजारों में रंगोली की बढ़ती मांग
गोलबाजार, जूना बिलासपुर, सनीचरी और तेलीपारा जैसे प्रमुख बाजारों में रंगोली की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. व्यापारियों का कहना है कि इस सीजन में रंगोली की मांग में जबरदस्त वृद्धि हुई है. रंगोली के रंग राजस्थान से मंगवाए जा रहे हैं और कीमतें 30 रुपये प्रति किलो तक है. इसके साथ ही बाजार में रंगोली बनाने के लिए लगभग 20 तरह के उपकरण उपलब्ध हैं, जो इस कला को और भी आकर्षक और आसान बना रहे हैं.

रंगोली उपकरणों से बेहतर फिनिशिंग
पारंपरिक तरीकों के स्थान पर अब बाजार में रंगोली बनाने के कई उपकरण उपलब्ध हैं, जो न केवल समय बचाते हैं, बल्कि रंगोली की फिनिशिंग को भी बेहतरीन बनाते हैं. रंगोली छन्नी, स्टाम्प और पेन जैसे उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ रही है. व्यापारी बताते हैं कि इन उपकरणों की सहायता से आउटरलाइन बनाना बेहद आसान हो गया है, जिससे रंगोली अधिक साफ-सुथरी दिखती है.

प्री-मेड डिजाइन: मिनटों में तैयार होती रंगोली
आजकल व्यस्त जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए बाजार में प्री-मेड रंगोली डिजाइन भी उपलब्ध हैं. ये डिजाइन 5 से 20 इंच के विभिन्न आकारों में मिलते हैं. इन्हें जमीन पर रखकर रंग भरते ही मिनटों में रंगोली तैयार हो जाती है, जिससे समय की बचत होती है और प्रक्रिया भी सरल हो जाती है.

रंगोली पेन और स्टाम्प की लोकप्रियता
रंगोली पेन और स्टाम्प इस समय बाजार में धूम मचा रहे हैं. पेन की मदद से बॉर्डर, डॉट्स और अंदर का कलर भरना बहुत आसान हो गया है. 30 रुपये से शुरू होने वाले ये पेन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसके अलावा, लक्ष्मी पदचिह्न, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि जैसे संदेशों वाले रंगोली स्टाम्प भी तेजी से बिक रहे हैं. ये स्टाम्प त्योहारों के अलावा सालभर घर की सजावट के लिए भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

रंगोली व्यापार में बंपर बिक्री
रंगोली व्यापारियों के अनुसार, इस साल बिक्री में काफी तेजी आई है. जूना बिलासपुर के व्यापारी आदित्य गोरख बताते हैं कि दशहरा से लेकर नए साल तक उनकी दुकान से लगभग 100 क्विंटल रंगोली की बिक्री हो जाती है. पूरे शहर में लगभग 400 से 500 क्विंटल रंगोली की खपत होती है, जो बिलासपुर और आसपास के इलाकों में बिकती है. व्यापारियों का मानना है कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएंगे, रंगोली की मांग और बढ़ेगी.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18



Source link

x