बिहार का अनोखा गांव….बेटियों के जन्म पर लगाते हैं 10 फलदार पौधे, तीन बार CM नीतीश कर चुके हैं दौरा
शिवम सिंह/भागलपुर.जिले के धरहरा गांव में कई सालों से एक अनूठी पर परंपरा कायम है. जिसमें की बेटियों के पैदा होने पर ग्रामीण 10 फलदार वृक्ष लगाने की परंपरा जारी रखें हैं. आपको बता दें कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत आदर्श ग्राम धरहरा बिहार के अलावा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान है. इसी पहचान को लेकर धरहरा गांव की लवी कुमारी पर्यावरण संरक्षण हेतु अन्य लोगों को संदेश दे रही है. इस परंपरा की तारीफ सीएम नीतीश कुमार ने भी की थी साथ ही इस गांव का भ्रमण भी किया था. इस गांव की इस परंपरा पर डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है.
धरहरा गांव की परंपरा है कि बेटी के जन्म पर यहां 10 पौधे लगाए जाते हैं. जहां एक तरफ ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है. जिसकी वजह से प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वह इसको लेकर पर्यावरणविद राजा बोस बताते है कि पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिए एवं ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचने के लिए अपने अपने इलाके में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए एवं अन्य लोगों को इसकी की प्रेरणा देनी चाहिए.
पहला पौधा 2010 में लवी कुमारी के नाम से लगा था
वही मौके पर मौजूद धरहरागांव की बेटी लवी कुमारी, जिसके जन्म पर पौधा लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद धरहरागांव पहुंचे थे.उन्होंने बताया कि अब तक नीतीश कुमार तीन बार गांव पहुंचे हैं. पहला पौधा 2010 में लवी कुमारी के नाम से लगाए थे. वहीं दूसरी बार 2011 में रीमा राज व तीसरी बार वर्षा रानी के नाम से फलदार वृक्ष लगाए गए थे. जिसके बाद से ही पूरे बिहार बार में नीतीश कुमार वृक्षारोपण अभियान और जोड़ दिया और बिहार के सभी जिलों में इस अनोखी परंपरा को अनुकरण करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया.
मैंगो गर्ल नाम से डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी शूट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी गांव आते थे तो इलाके में विकास कार्य जोरों शोरों से होता था. वह इसको लेकर लवी कुमारी एवं उसके पिता ने बताया कि अब मुख्यमंत्री नहीं आते हैं. 10 वर्ष से गांव के लोग भी मुख्यमंत्री को याद कर पर्यावरण दिवस बना लेते हैं. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री को शायद यह गांव फिर से याद आ जाए और इस गांव में मुख्यमंत्री आने पर गांव के आसपास तथा जिले में विकास कार्य आगे बढ़ता था. उनके मात्र आने से ही यह गांव आदर्श गांव की श्रेणी में आ चुका था. कई योजनाएं गांव में आई और इसकी शुरुआत भी हुई. वही लवी कुमारी बताती है कि समय के साथ साथ पौधे भी बड़े हो गए हैं.
परंपरा को बढ़ाने का दिया संदेश
वही लवी कुमारी ने ग्लोबल वार्मिंग एवं बढ़ती गर्मी को लेकर बिहार वासियों से पौधारोपण और बेटी के जन्म पर 10 पौधे लगाने की परंपरा को बढ़ाने की आग्रह किया. लवी ने बिहार वासियों से कहा कि परंपरा की शुरुआत धरहरागांव में हुई. लेकिन इस परंपरा को हमें पूरे बिहार में लाए तो पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायक होगा.देश में जहां एक तरफ पर्यावरण में लगातार परिवर्तन आ रहा है. लोग ग्लोबल वार्मिंग से परेशान हैं. प्रत्येक वर्ष गर्मी बढ़ रही है. वही भागलपुर जिले के धरारा गांव की अनोखी परंपरा को दोबारा जागरूक करने को लेकर ग्रामीण कर रहे प्रयास.
.
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 11:18 IST