बिहार के पहाड़ों में कौन आग लगा रहा, 2 दिनों में दूसरी बार जल उठा गया का ब्रह्मयोनि पहाड़, वन संपदा को भारी नुकसान
गया. बिहार के गया में भीषण गर्मी और तेज हवा के कारण ब्रह्मयोनी पहाड़ पर दो दिनों में दो बार आग लग गई. हालांकि, दोनों बार फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी है कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन, इन दिनों काफी तेज हवा चल रही है और आशंका यह भी जताई जा रही है कि पेड़ों के आपस में रगड़ के कारण आग लगने की आशंका है. वहीं, यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि कूड़ा कचरा चुनने वाले लोगों के द्वारा भी आग लगा दी जाती है जो धीरे-धीरे फैल जाती है.
बता दें कि दो दिनों के अंदर दो बार ब्रह्मयोनि पहाड़ के नीचे और ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी. सोमवार की शाम ब्रह्मयोनी पहाड़ के ओटीए के द्वारा बनाए गए फायरिंग रेंज की तरफ आग लगी थी, जिसे ओटीए के जवानों और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. यहां पर पेड़ों में और झाड़ियां में भीषण आग लग गई थी, जिसकी आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही थीं. इस भीषण आग लगी में दर्जनों पेड़ जलकर राख हो गये.
वहीं, दूसरी घटना ब्राह्मयोनि पहाड़ के मारणपुर साइड में पहाड़ के ऊपरी हिस्से में आग लगी थी. यहां भी झाड़ियां में आग लग गई जिसके कारण कई पेड़ भी आग से जल गए. हालांकि, यहां भी फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफी मशकत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, इस दौरान किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है. तेज हवा के कारण आग फैलने लगी थी.
बता दें कि हाल में ही गत 7 अप्रैल को बिहार के शेखपुरा नगर क्षेत्र स्थित पहाड़ पर असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पहाड़ पर वृक्ष तेजी से जल रहे हैं. तेज रफ्तार आग से पहाड़ की तलहटी में बसे लोग काफी भयभीत हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन का दस्ता भी पहुंचा और आग पर काबू पा लिया गया था.
.
Tags: Bihar News, Gaya news today
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 13:58 IST