बिहार के विवि में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली, इंटरव्यू 19 फरवरी से
Last Updated:
BSUSC : बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत इतिहास विषय के लिए इंटरव्यू 19 फरवरी से शुरू होगा. साथ ही 1931 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी होने वाला है.
पटना. बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती होने वाली थी. बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 1931 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा. आयोग के चेयरमैन प्रो गिरीश चौधरी ने बताया कि 2020 में जारी विज्ञापन पर भी बहाली प्रक्रिया जारी है. इसके तहत 4638 पदों के एवज में अबतक 2700 पदों पर बहाली हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल 12 विषयों में चयन प्रक्रिया जारी है. इतिहास के 316 पदों के लिए 19 फरवरी से इंटरव्यू होगा. इसके लिए 1091 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. इतिहास विषय के लिए 5021 आवेदन प्राप्त हुए थे.
रिपोर्ट के अनुसार बीच-बीच में मामला कोर्ट में जाने के चलते नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हुई. सभी आवेदकों के प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी के बाद ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है. इसमें काफी समय लगता है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मार्च से अप्रैल तक सभी विषयों के लिए इंटरव्यू करा लिए जाएंगे.
कई सीटों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी
आयोग के चेयरमैन ने बताया कि 39 विषयों में कई कैटेगरी में कुछ सीटों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले. इन बची हुई सीटों की जानकारी अंत में विषयवार और कैटेगरी वाइज शिक्षा विभाग के पास भेजा जाएगा. बाद में बची हुई सीटों पर सरकार से दिशा-निर्देश लिया जाएगा
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 20:18 IST