बिहार बोर्ड से 12वीं करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन की आज है लास्ट डेट, जल्दी करें

[ad_1]

3333401 HYP 0 FEATURE20230811 152633 बिहार बोर्ड से 12वीं करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन की आज है लास्ट डेट, जल्दी करें

सच्चिदानंद/पटना. अगर बिहार बोर्ड से बारहवीं करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बड़ी खबर है. अगर दाखिला लेने के लिए अभी तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो जल्दी करें. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया है. इसके लिए छात्रों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

परीक्षा समिति ने कहा है कि स्पॉट एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र ओएफएसएस पोर्टल पर अलग-अलग संस्थान में रिक्त सीटों की जानकारी देख सकते हैं. साथ ही मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी अभी तक दाखिला नहीं ले पाएं हैं वे भी उस संस्थान में जाकर रिक्त स्थान पर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

12 अगस्त है आखिरी तारीख

बिहार बोर्ड के जरिए इंटरमीडिएट में दाखिला लेनेवाले विद्यार्थी जिन्होंने अब तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन नहीं भरा है वे स्पॉट एडमिशन के लिए पोर्टल पर जा कर 12 अगस्त तक पंजीयन करें. इसके साथ उसका प्रिंट लेकर जहां एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां प्रिंट कॉपी को जमा करें. इसके बाद संस्थान की तरफ से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद 13 से 15 तक संस्थान में एडमिशन करा सकते हैं. इसके साथ ही उन विद्यार्थियों को भी एक और मौका दिया जा रहा है जिनका आवेदन किसी कारणवश रद्द हो गया था या फिर मेरिट लिस्ट में नाम होने के बावजूद किसी कारणवश नहीं दाखिला नहीं ले पाए थे. ओएफएसएस से नामांकित विद्यार्थियों का ही निबंधन 11वीं कक्षा में होगा. निबंधित विद्यार्थी वर्ष 2025 की 12वीं वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे.

इन कॉलेजों में रिक्त सीट

राजधानी के एएन कॉलेज में आर्ट्स में 207, साइंस में सात, कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आर्ट्स में 44, साइंस में एक और और कामर्स में 28 सीट रिक्त है. बीडी कालेज में आर्ट्स में 61, साइस में 24 और कामर्स में 130 सीट खाली है. बीएन कॉलेजिएट स्कूल में आर्ट्स में 155, साइंस में 44 कामर्स 128 सीट खाली है. गंगा देवी महिला कॉलेज में आर्ट्स में 509, साइंस में 226, जेडी वीमेंस कॉलेज में आर्ट्स में 181, साइंस में 43, पटना कालेजिएट स्कूल में आर्ट्स में 78, साइंस में 35 और कामर्स में 38 सीट, वोकेशनल में 60 सीट खाली है. आरकेडी कालेज में आर्ट्स में 233, साइंस में 46, कामर्स में 240, श्री अरविंद महिला कॉलेज में आर्ट्स में 500, साइंस 272, कॉमर्स में 529 सीट खाली है.

Tags: Bihar Board News, Local18, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link

x