बिहार में अपनी विकास योजनाओं पर और 23000 करोड़ रुपये खर्च करेगा अदाणी समूह: प्रणव अदाणी


बिहार में अपनी विकास योजनाओं पर और 23000 करोड़ रुपये खर्च करेगा अदाणी समूह: प्रणव अदाणी

बिहार में अपने निवेश को और बढ़ाएगा अदाणी समूह, प्रणव अदाणी ने किया ऐलान


पटना:

अदाणी समूह बिहार की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है. चाहे बात लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो लॉजिस्टिक सेक्टर में निवेश की हो या फिर इन सेक्टरों में नौकरियों के नए अवसरों को और बढ़ाने की अदाणी समूह शुरू से इस दिशा में निरंतर काम कर रहा है. अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के निदेशक प्रणव अदाणी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट इवेंट 2024 के दौरान कहा कि अदाणी समूह बिहार में सबसे बड़े प्राइवेट इंवेस्टर हैं. हमने पिछली बार आपसे वादा किया था कि हम आपको बताएंगे कि हम बिहार में विकास के लिए क्या कुछ कर रहे हैं. आज मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूं.

प्रणव अदाणी ने कहा कि हम बिहार में तीन सेक्टर में खास तौर पर काम कर रहे हैं ये सेक्टर हैं लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो लॉजिस्टिक सेक्टर. हमनें इन सेक्टर पर अभी तक 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश से हमनें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 25 हजार नौकरियां दी हैं. अब हम 23000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं.

प्रणव अदाणी ने आगे कहा कि इस निवेश से ना सिर्फ हमारे वेयरहाउस की संख्या बढ़ेगी बल्कि इसके साथ-साथ ही हमारी हैंडलिंग क्षमता में भी इजाफा होगा. इसके साथ ही इसकी मदद से हम ईवी सेक्टर में , सीजीडी और सीबीजे स्पेस जैसी जगहों पर हमारी मौजूदगी और बढ़ा पाने में सफल होंगे.मुझे आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इसके अलावा राज्य सरकार के साथ मिलकर बिहार में स्ट्रैटेजिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. इस निवेश के तहत गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, कंटेनर डिपो और इंडस्ट्रियल वेयर हाउसिंग पार्क को विकसित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में के पांच शहरों (सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर और गोपालगंज में) 28 लाख से ज्यादा स्मॉर्ट मीटर लगाने के लिए हम 2100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है.इससे हम स्थानीय स्तर पर करीब 4 हजार लोगों को नई नौकरी मिलेगी. पांच महीने पहले हमने बिहार में सीमेंट सेक्टर में भी प्रवेश किया है. हम बिहार में सीमेंट उत्पादन को बढ़ाने के लिए 25000 करोड़ रुपये का निवेश करने की तरफ बढ़ रहे हैं, इस निवेश से हम सालाना 10 मिलियन मेट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन कर पाएंगे. इस निवेश से हम करीब 9 हजार नई नौकरियां दे पाएंगे. हमारी योजना है कि हम अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट को बनाने के लिए करीब 20000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं. इससे 12 हजार नई नौकरियां बनेंगी. 





Source link

x