बिहार में नौकरियों की बहार…हेल्‍थ डिपार्टमेंट में 45 हजार पदों पर होगी भर्ती, असिस्‍टेंट प्रोफेसर के भी 1339 पोस्‍ट – government jobs sarkari naukri 45000 post in health department 1339 assistant professor vacancy bihar employment news


पटना. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हजारों लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव-2024 संपन्‍न हो चुका है. चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं. अब सरकारी स्‍तर पर कामकाज भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. बिहार के हेल्‍थ डिपार्टमेंट में बड़ी तादाद में वैकेंसी आने वाली है. ऐसे में योग्‍य युवाओं को अभी से ही इसकी तैयारी में जुट जाने की जरूरत है. आवश्‍यक दस्‍तावेज के साथ ही अन्‍य जरूरी डॉक्‍यूमेंट अभी से ही सहेज कर रखने की जरूरत है.

चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद बिहार में जल्‍द ही नौकरियों की बहार आने वाली है. स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की बहाली होगी. जल्‍द ही इन पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी. हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने इन सभी रिक्त पदों पर 4 महीने के अंदर नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डिपार्टमेंट में रिक्‍त पदों को भरने को लेकर बैठक की है. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बहाली को लेकर समीक्षा भी की है, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द शुरू कर इसे अंजाम तक ले जाया जा सके.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में इन पदों पर भर्ती

असिस्‍टेंट प्रोफेसर के 1339 वैकेंसी
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में अन्‍य पदों के साथ ही प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी भी आने वाली है. बिहार सरकार असिस्‍टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर वैकेंसी निकालने वाली है. इसे आने वाले कुछ दिनों में भरने का लक्ष्‍य रखा गया है. बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग में कुछ महीनों पहले हजारों की तादाद में रिक्‍त पड़े पदों को भरा गया था. इसमें प्राथमिक के साथ 10+2 टीचर्स की भी नियुक्ति की गई थी. अब एक हजार से ज्‍यादा असिस्‍टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली जाएगी.

FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 23:11 IST



Source link

x