बिहार में रक्षाबंधन का अवकाश 31 को, पटना में फ्री में बस की यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, जानें रूट
[ad_1]
पटना. रक्षाबंधन के दिन बिहार की राजधानी पटना में महिलाएं बस में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. महिलाए और छात्राओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा कराना का ऐलान बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने किया है. बिहार में 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन की छुट्टी है ऐसे में पटना में महिलाओं को इस दिन ये सुविधा मिलेगी.
पटना से खुलने वाली लगभग सभी मार्गों के बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के जो घोषणा की है उसके मुताबिक पटना में मार्ग संख्या 111, 111A, 222, 444, 555, 888, 888A, 999, 100, 200 पर महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी, साथ ही बस में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. पटना में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलने वाली बसों में भी ये सुविधा मिलेगी. सुबह 7 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक महिलाएं इस नि:शुल्क यात्रा का लाभ ले सकेंगी। पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड, पाटलिपुत्र बस स्टैंड या फिर रास्ते में कही से भी कोई महिला या छात्रा सफर करती है तो सभी को यह सुविधा मिलेगी.
भाइयों को राखी बांधने में ना हो मुश्किल इसलिए लिया फैसला
रक्षा बंधन के दिन बसों में महिलाओं और छात्राओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि बहन भाइयों को राखी बांधने के लिए पटना से कहीं भी जाना चाहें, वहां जाने में मुश्किल ना हो इसलिए फैसला लिया गया. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने पहली बार रक्षा बंधन के दिन महिलाओं के लिए बसों में निःशुल्क यात्रा करने का फैसला लिया था.
31 को राखी की छुट्टी
इससे पहले मंगलवार को ही बिहार सरकार के सरकारी कार्यालयों मे 31 अगस्त को प्रतिबंधित छुट्टी की घोषणा की गई है. दरअसल रक्षा बंधन को लेकर यह रिस्टेक्टेड अवकाश किया गया. भाई-बहन के बीच प्रेम और सुरक्षा पर्व यानी रक्षाबंधन पर सचिवालय से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यालय में उपस्थिती कम होती है, ऐसे में बिहार सरकार ने प्रतिबंधित अवकाश में तब्दीली की है. पहले 30 अगस्त को ये अवकाश था जिसकी बजाय छुट्टी अब 31 अगस्त को की गई है जो कि प्रतिबंधित अवकाश के तौर पर काम करेगा .
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 00:03 IST
[ad_2]
Source link