बिहार में 5वें चरण के 5 सीटों पर मतदान, राजीव प्रताप, रोहिणी और चिराग की प्रतिष्ठा दांव पर
Bihar Lok Sabha election 2024 Phase 5 : लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पढ़ाव की ओर है. 20 मई, सोमवार को 5वें चरण के लिए मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. निश्चित ही इस चरण में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी सहित तमाम दलों के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. इसे वीआईपी चुनाव कहें तो कोई गलत नहीं होगा. क्योंकि 20 मई को होने वाले चुनाव में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, कपिल पटेल, स्मृति इरानी, राहुल गांधी, विक्रमादित्य सिंह, कंगना रनौत, साध्वी निरंजन ज्योति, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य और चिराग पासवान जैसे वीआईपी नेता मैदान में हैं.
पांचवें चरण में बीजेपी के कई बड़े मंत्री, कांग्रेस के दिग्गज और तमाम क्षेत्रीय दलों के बड़े नेता अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं.
बिहार की VIP सीट
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में बिहार की 5 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण लोकसभा सीट शामिल हैं. बिहार में ये सभी सीटें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में यूपी के दिग्गजों पर टिकीं देश की निगाहें, 14 सीटों पर मतदान कल
सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हो रहा है. राजीव प्रताप रूडी यहां से 2 बार सांसद चुने गए हैं. राजीव प्रताप रूड़ी ने राबड़ी देवी और लालू यादव की समधी चंद्रिका राय को हराया है. सारण सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के लालू यादव भी 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अपने पिता को किडनी दान में दी थी.
हाजीपुर लोकसभा सीट
बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मैदान में हैं. चिराग को एनडीए का समर्थन मिल रहा है. उनका मुकाबला आरजेडी के शिवचरण राम से हो रहा है. हाजीपुर सीट रामविलास पासवान की परंपरागत सीट रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी- लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान यहां से 8 बार चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. 2019 में इस सीट से रामविलास के भाई पशुपति पारस सांसद बने. चिराग पासवान 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से जीतकर सांसद बने थे.
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट
बिहार की मुजफ्फपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर रामभूषण निषाद को मैदान में उतारा है. टिकट ना मिलने से नाराज अजय निषाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस के पाले में आ गए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अजय निषाद ने लगातार दो बार यहां से चुनाव जीता है.
सीतामढ़ी लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में बिहार की सीतामढ़ी सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. वैसे तो इस सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच हो रहा है. जनता दल-यू के टिकट पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से है. वर्तमान में यहां से जेडीयू के सुनील कुमार पिंटू सांसद हैं.
मधुबनी लोकसभा सीट
बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद अशोक यादव को फिर से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला आरजेडी के मोहम्मद फातमी से हो रहा है.
5वें चरण की उत्तर प्रदेश की VIP सीट
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 20 मई, सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटें शामिल हैं. वैसे चुनाव में हर सीट का अपना महत्व होता है लेकिन यूपी की कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर पूरे देश की निगाह टिकी हैं. उत्तर प्रदेश की जिन सीटों को वीआईपी कहा जा रहा उनमें लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, कैसरगंज, मोहनलालंगज, फैजाबाद, फतेहपुर और कैसरगंज शामिल हैं.
Tags: Bihar News, Hajipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sitamarhi lok sabha election
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 19:29 IST