बिहार में BSSC ने इन पोस्ट पर निकाली बंपर भर्ती, 12वीं पास को मौका, आज से आवेदन शुरू
सच्चिदानंद/पटना: बिहार में इंटर पास वालों के लिए करीब 11 हजार पदों पर बहाली की खुशखबरी है. आज से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई गई है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार 22 प्रकार के 11,098 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इसके लिए इंटर पास अभ्यर्थी (BSSC Inter Level Vacancy 2023) 27 सितंबर यानी कि आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तारीख 11 नवंबर है. इस बहाली में सबसे अधिक भूमि एवं राजस्व विभाग में राजस्व कर्मचारी के 3559 पद हैं. वहीं, पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 3532 पद और नगर विकास एवं आवास विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पद शामिल हैं.
उम्र सीमा
परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष रखी गई है. अभ्यर्थी की उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. जो अभ्यर्थी एक अगस्त 2015 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता रखते हों, वे भी इसके लिए पात्र होंगे. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सामान्य पुरुषों के लिए 37 वर्ष, सामान्य महिलाओं के लिए 40 वर्ष, बीसी व इबीसी के महिला व पुरुष के लिए 40 वर्ष और एससी-एसटी के महिला व पुरुष के लिए 42 वर्ष निर्धारित है. पूर्व सैनिकों के लिए 53 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए. राज्य के सरकारी सेवकों को आवेदन के लिए 5 अवसर ही मान्य हैं. दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में 10 वर्षों की छूट मान्य है.
एग्जाम पैटर्न
40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है. प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी. प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा. मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी.
इतने पद हैं
कुल 11,098 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 5064 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1090 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 1249 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 1884 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1367 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 76 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 368 पद आरक्षित हैं. स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों के लिए 223 पद निर्धारित हैं. राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन के समय अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाणपत्र का नंबर, तिथि व निर्गत करने वाले प्राधिकार का पदनाम अंकित करना होगा, जिसे काउंसलिंग के समय अनिवार्य रूप से लाना होगा.
इतना है शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी श्रेणियों की महिलाओं को 135 रुपये और राज्य के बाहर के सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 540 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
इतने अंक लाने होंगे
सामान्य प्रशासन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हता भी निर्धारित है. इसके अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एससी-एसटी के लिए 32%, सभी वर्गों की महिला व दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32% अंक लाने होंगे.
.
Tags: Bihar Government, Government jobs, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 18:36 IST