बीजेपी में बगावत ! नाराज कार्यकर्ताओं ने खून से अंगूठा लगाकर जे पी नड्डा को भेजा पत्र



INDORE ASANTOSH बीजेपी में बगावत ! नाराज कार्यकर्ताओं ने खून से अंगूठा लगाकर जे पी नड्डा को भेजा पत्र

इंदौर. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सबसे बड़े जिले इंदौर में बीजेपी में बगावत के सुर अब तेज होने लगे हैं. इसकी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंच गई है. बीजेपी कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा से नाराज हैं. कार्यकर्ता इतने आक्रोशित हैं कि उन्होने अपने खून का अंगूठा लगाकर पत्र राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा है.

मध्य प्रदेश में पिछले करीब 20 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उथल-पुथल दिखाई दे रही है. इसकी शुरूआत इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 5 से हो गयी है. यहां के पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपेक्षा से नाराज होकर वर्तमान विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन कार्यकर्ताओं का आरोप है मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर उन्होंने मेहनत कर कांग्रेस से इसे छीना है. लेकिन महेंद्र हार्डिया के यहां काबिज होने बाद से पुराने कार्यकर्ता की पूछ परख खत्म हो गई है. पार्टी में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है,जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता जा रहा है. पार्टी की ओर से उन्हें ना तो किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है,और ना ही उन्हें कोई सूचना दी जाती है. यहां तक कि अभी हाल ही में हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई. ऐसे में पार्टी का मूल कार्यकर्ता अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है. इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है.

पत्र पर लगाया खून से अंगूठा
सभी नाराज कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा औैर संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को पत्र लिखकर उस पर अपने खून से अंगूठा लगाया है और पार्टी को बचाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे. खून से अंगूठा लगाने वालों में किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, मंडल उपाध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह की बजरंग दल के बारे में बदली राय! बोले-सत्ता में आए तो नहीं लगाएंगे प्रतिबंध

कांग्रेस बोली-बीजेपी नेता खा रहे मलाई
बीजेपी में चल रहे घमासान पर कांग्रेस चुटकी ले रही है. कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा ओेझा का कहना है बीजेपी का संगठन चरमरा गया है. हर कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहा है. 18 साल में बीजेपी नेता और उनके रिश्तेदार मलाई खाते रहे और कार्यकर्ता सड़कों पर लड़ता रहा. उसको कुछ नहीं मिला. अब चुनाव में जनता के आरोपों का सामना भी उसी को करना है. इसलिए वो परेशान है. वो अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इसीलिए खून से खत लिखने पर मजबूर है. इससे आप समझ सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कितनी दयनीय है.

एमपी की सबसे बड़ी विधानसभा सीट
इंदौर का विधानसभा क्षेत्र 5 मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सीट है. यहां 3 लाख 92 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. इस सीट पर पिछले 20 साल से बीजेपी का कब्जा है. महेंद्र हार्डिया लगातार चार बार से विधायक हैं. लेकिन पिछला चुनाव वो बामुश्किल 11 सौ वोटों से जीत पाए थे. ऐसे में अबकी बार कार्यकर्ताओं की नाराजगी उन पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है. उनके खिलाफ पहले तो कार्यकर्ताओं ने गुप्त बैठकें कीं और अब खुलेआम पत्र लिखकर बीजेपी आलाकमान को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Tags: Bjp madhya pradesh, Indore News Update, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023



Source link

x