बीपीएससी, एसएससी, रेलवे या दरोगा…करनी है कॉम्पिटिशन की तैयारी तो आ जाईए यहां, फ्री में मिलेगी कोचिंग

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Gopalganj Free Coaching Classes: पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं को बीपीएससी, एसएससी, बिहार पुलिस, आर्मी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर में फ्री कोचिंग की सुविधा मिल रही है. इसके लिए…और पढ़ें

X

फ्री

फ्री कोचिंग क्लास के लिए आवेदन करते छात्र

हाइलाइट्स

  • गोपालगंज में फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध.
  • 120 सीटों पर नामांकन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन करें.
  • छात्रवृत्ति और आवश्यक किताबें भी फ्री में मिलेंगी.

गोपालगंज. यदि आपको बीपीएससी, एसएससी, बिहार दरोगा, बिहार पुलिस या रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी है, तो अब फी भरने का टेंशन छोड़ दीजिये. आप शहर के वीएम इंटर कॉलेज में आकर बस एक फॉर्म भर दीजिये. यहां बिना किसी शुल्क के आपको एक्सपर्ट शिक्षकों के द्वारा बेहतर क्लास दिया जायेगा. फीस तो नहीं ही देना है, उपर से आपको तीन हजार रुपये की स्कॉलरशिप भी मिल जायेगी. इसका लाभ लेने के लिये 15 फरवरी से पहले आवेदन कर देना होगा, क्योंकि यहां 120 सीट ही है.

फ्री कोचिंग के साथ मिलेगी छात्रवृति

दरअसल, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं को बीपीएससी, एसएससी, बिहार पुलिस, आर्मी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर में फ्री कोचिंग की सुविधा मिल रही है. इसके लिए बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की ओर से शहर के वीएम इंटर कॉलेज में प्री एग्जामिनेशन सेंटर संचालित की जा रही है, जहां इंटर पास छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग दी जाती है. कोचिंग में शामिल होने वाले छात्रों को आवश्यक किताबें भी फ्री मिलेगी, साथ ही प्रति माह 500 रुपये सरकार की ओर से छात्रवृत्ति भी मिलेगी.

हर छह माह पर शुरु होता है नया बैच

वीएम इंटर कॉलेज स्थित इस सेंटर पर हर छह माह पर नया बैच शुरू किया जाता है. इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होता है. फरवरी माह में फिर एक नया बैच शुरू होने वाला है. इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 फरवरी तक वीएम इंटर कॉलेज में पहुंच कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए भी कोई शुल्क नहीं लगेगा. बीपीएससी, एसएससी, बिहार दरोगा, बिहार पुलिस या रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अलग-अलग क्लास चलेगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

फ्री कोचिंग के नये बैच में 120 सीटों पर नामांकन के लिये छात्रों को वीएम इंटर कॉलेज से आवेदन फॉर्म लेकर भरेंगे. इसके बाद इंटर की मार्कशीट, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा बैंक खाता की छायाप्रति के साथ जमा कर देना है. पहले 29 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया है.

तीन साल से संचालित हो रहा है क्लास

प्री एग्जामिनेशन सेंटर के निदेशक रामविलास मांझी ने बताया कि विभाग की ओर से पिछले तीन साल से  छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है. सेंटर पर चार शिक्षक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. अब तक सैकड़ों छात्र इसका लाभ ले चुके हैं. यहां से तैयारी करने वाले छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों से अपील है कि सेंटर से जुड़कर लाभ लें.

homecareer

गोपालगंज में यहां करें कंपटीशन की फ्री तैयारी, स्कॉलरशिप भी देगी सरकार

[ad_2]

Source link

x